ETV Bharat / state

लव जिहाद: हाथ में कलावा और माथे पर तिलक, नाबालिग से किया प्यार, फिर ऐसे हुआ खुलासा - आगरा लव जिहाद मामला

आगरा में लव जिहाद (Agra Love Jihad Case) का मामला सामने आया है. आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर पहले नाबालिग को अपने प्यार में फंसाया. हकीकत सामने आने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 5:33 PM IST

आगरा में लव जिहाद का मामला

आगरा: ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहचान छिपाकर नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर चार साल तक शारीरिक शोषण किया. आरोपी पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

पीड़िता ने बताया कि चार साल पहले ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के रहने वाले जीशान ने दीपक बनकर प्रेम का इजहार किया था. आरोपी हाथ में कलावा और माथे पर तिलक लगाकर मिलने आता था. प्यार के जाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर आरोपी ने चार साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. यही नहीं अश्लील वीडियो भी बना लिया. पहचान छिपाकर चार साल तक बार-बार मिलने बुलाता रहा. जब आरोपी जीशान की करतूत पीड़िता के सामने आई, तो पैरों तले जमीन खिसक गई.

जब पीड़िता के सामने आरोपी की हकीकत सामने आई तो जीशान माफी मांगने लगा. प्यार की दुहाई देकर पीड़िता को फिर अपने जाल में दोबारा फंसा लिया. दोनों ने घर छोड़कर भागने का प्लान बनाया. जीशान के कहने पर पीड़िता घर से पैसे लेकर चली आई. जीशान ने स्टेशन पर पीड़िता से सारे पैसे ले लिए और दिल्ली की टिकट लेने चला गया. लेकिन, लौटकर ही नहीं आया. पीड़िता मायूस होकर घर लौट गई.

पीड़िता के परिजनों ने बदनामी के डर से बेटी की शादी कही और तय कर दी थी. इस बात की खबर जीशान को लग गई. तभी से अंजान नंबरों से कॉल कर जीशान पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. इस मामले में एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी जीशान के विरुद्ध आज मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी जीशान को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: अपहरण-फिरौती के 30 साल पुराने केस में पूर्व डकैत सीमा परिहार को 4 साल कैद, तीन साथियों को भी सजा

यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र में अपहरण, बेटे की खातिर छोड़ा बीहड़-बंदूक: Big Boss में भी रहा जलवा; पढ़ें-पूर्व डकैत की कहानी

आगरा में लव जिहाद का मामला

आगरा: ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहचान छिपाकर नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर चार साल तक शारीरिक शोषण किया. आरोपी पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

पीड़िता ने बताया कि चार साल पहले ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के रहने वाले जीशान ने दीपक बनकर प्रेम का इजहार किया था. आरोपी हाथ में कलावा और माथे पर तिलक लगाकर मिलने आता था. प्यार के जाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर आरोपी ने चार साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. यही नहीं अश्लील वीडियो भी बना लिया. पहचान छिपाकर चार साल तक बार-बार मिलने बुलाता रहा. जब आरोपी जीशान की करतूत पीड़िता के सामने आई, तो पैरों तले जमीन खिसक गई.

जब पीड़िता के सामने आरोपी की हकीकत सामने आई तो जीशान माफी मांगने लगा. प्यार की दुहाई देकर पीड़िता को फिर अपने जाल में दोबारा फंसा लिया. दोनों ने घर छोड़कर भागने का प्लान बनाया. जीशान के कहने पर पीड़िता घर से पैसे लेकर चली आई. जीशान ने स्टेशन पर पीड़िता से सारे पैसे ले लिए और दिल्ली की टिकट लेने चला गया. लेकिन, लौटकर ही नहीं आया. पीड़िता मायूस होकर घर लौट गई.

पीड़िता के परिजनों ने बदनामी के डर से बेटी की शादी कही और तय कर दी थी. इस बात की खबर जीशान को लग गई. तभी से अंजान नंबरों से कॉल कर जीशान पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. इस मामले में एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी जीशान के विरुद्ध आज मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी जीशान को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: अपहरण-फिरौती के 30 साल पुराने केस में पूर्व डकैत सीमा परिहार को 4 साल कैद, तीन साथियों को भी सजा

यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र में अपहरण, बेटे की खातिर छोड़ा बीहड़-बंदूक: Big Boss में भी रहा जलवा; पढ़ें-पूर्व डकैत की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.