लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर शुक्रवार की देर शाम हादसा हो गया. लोहे का स्लाइडिंग गेट गिरने से सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मूल रूप से कानपुर देहात निवासी रवि दुबे राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी कंपनी मॉडर्न वीर सिक्योरिटी फोर्स (एमएसएफ) के तहच गार्ड के रूप में तैनात था. एयरपोर्ट पुलिस चौकी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे वह टर्मिनल 3 बिल्डिंग एरिया में ड्यूटी कर रहा था.
इस एरिया में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक नया बैरक बनाया जा रहा था. बैरक से पहले एक स्लाइडिंग गेट लगा हुआ है. स्लाइडिंग गेट में स्टॉपर न होने की वजह से रवि दुबे ने गेट खोलने के लिए खिसकाया तो वह अचानक रवि दुबे के ऊपर गिर पड़ा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
आसपास के लोगों ने चीख सुनी तो मौके पर पहुंचे. गार्ड को किसी तरह गेट से नीचे निकाला गया. इसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उसकी मौत हो गई. बता दें कि एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल 3 पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण कुछ दिन पहले भी एक लेबर की बिल्डिंग से गिरने के कारण मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें : कहीं आपके बच्चे को भी तो नहीं मोबाइल की लत, संस्कारों से दूर कर रहा सोशल मीडिया एडिक्शन, करें यह उपाय
69000 सहायक अध्यापक भर्ती में लागू नहीं होगा ईडब्ल्यूएस आरक्षण, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका