ETV Bharat / state

लोन के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले ठग गिरफ्तार, गुजरात से जुड़े हैं तार - Thug arrested from Gujarat - THUG ARRESTED FROM GUJARAT

Fraud In The Name Of Loan In Pauri कोटद्वार पुलिस ने दो ठगों को गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों ठग ऑनलाइन फाइनेंस के जरिए लोन दिलाने के नाम पर लोगों को चूना लगाते थे. मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने किया है. पढ़ें पूरी खबर..

thug arrested from gujarat
पुलिस की गिरफ्त में ठग (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 25, 2024, 5:19 PM IST

कोटद्वार पुलिस के हाथ लगे 2 ठग (video- ETV Bharat)

कोटद्वार: ऑनलाइन फाइनेंस के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर ठगों को खेड़ा (गुजरात ) से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को कोटद्वार पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की है. मामले में तीसरे आरोपी नरेंद्र भाई पटेल (उम्र 75 वर्ष) कैंसर पीड़ित है, जिससे उसे धारा 41 सीआरपीसी के तहत नोटिस भेजा गया है.

बता दें कि मानपुर तोमर कॉलोनी निवासी नीलम ने कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया था कि ऑनलाइन फाइनेंस लोन दिलाने वालों ने उनको 12 लाख रुपए का चूना लगाया है. नीलम की शिकायत के बाद कोटद्वार पुलिस ने तत्काल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कोटद्वार कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव को टीम गठित करने के निर्देश दिए. कोटद्वार पुलिस ने जांच के दौरान सर्विलांस की मदद से गुजरात निवासी गोखलेस भट्ट (उम्र 38 वर्ष) और विजय कुमार शर्मा (उम्र 46 वर्ष) को गिरफ्तार किया.

कोटद्वार कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 1 मई से अब तक 14 मामले पंजीकृत हो चुके हैं. उत्तराखंड से बाहरी राज्यों के 11 लोगों की गिरफ्तारी कोटद्वार पुलिस कर चुकी है, जबकि 8 लोगों को सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया है. वहीं, जनपद पौड़ी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में पता चला कि एक कंपनी लोगों को लोन देने का प्रलोभन दे रही है और मोटी फीस वसूल रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी के मुख्य लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश में किया गया.

ये भी पढ़ें-

कोटद्वार पुलिस के हाथ लगे 2 ठग (video- ETV Bharat)

कोटद्वार: ऑनलाइन फाइनेंस के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर ठगों को खेड़ा (गुजरात ) से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को कोटद्वार पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की है. मामले में तीसरे आरोपी नरेंद्र भाई पटेल (उम्र 75 वर्ष) कैंसर पीड़ित है, जिससे उसे धारा 41 सीआरपीसी के तहत नोटिस भेजा गया है.

बता दें कि मानपुर तोमर कॉलोनी निवासी नीलम ने कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया था कि ऑनलाइन फाइनेंस लोन दिलाने वालों ने उनको 12 लाख रुपए का चूना लगाया है. नीलम की शिकायत के बाद कोटद्वार पुलिस ने तत्काल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कोटद्वार कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव को टीम गठित करने के निर्देश दिए. कोटद्वार पुलिस ने जांच के दौरान सर्विलांस की मदद से गुजरात निवासी गोखलेस भट्ट (उम्र 38 वर्ष) और विजय कुमार शर्मा (उम्र 46 वर्ष) को गिरफ्तार किया.

कोटद्वार कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 1 मई से अब तक 14 मामले पंजीकृत हो चुके हैं. उत्तराखंड से बाहरी राज्यों के 11 लोगों की गिरफ्तारी कोटद्वार पुलिस कर चुकी है, जबकि 8 लोगों को सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया है. वहीं, जनपद पौड़ी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में पता चला कि एक कंपनी लोगों को लोन देने का प्रलोभन दे रही है और मोटी फीस वसूल रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी के मुख्य लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश में किया गया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.