मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर शव जलाने और शव के बचे अवशेष को गड्ढा खोदकर दफनाने का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव के अवशेष को निकाला. घटना मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के गोसाई टोला गांव की है. बताया जाता है कि तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. शादी में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति और ससुरालियों ने नवविहाहिता की हत्या कर दी. उसके शव को जलाया और बचे हुए अवशेष को दफन कर दिया.
मां ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी: नवविवाहिता जिसकी हत्या कर दी गयी थी उसका नाम रजनी कुमारी बताया जा रहा है. नवविवाहिता की मां ने दहेज के लिए हत्या कर शव को जलाकर गाड़ देने की एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गड्ढे की खुदाई कराई गई, जहां से पुलिस को हड्डी व राख बरामद हुआ है.
केस के आईओ अश्विनी कुमार ने बताया कि खुदाई करने पर मिली हड्डी और राख को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा जाएगा.
"रजनी की मां ने केस दर्ज कराया था, जिसमें नौ लोगों को आरोपित किया था. छानबीन के बाद वरीय पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया गया था. उसके बाद गड्डा खोदवाया गया. शीघ्र ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- पुरुषोत्तम यादव, थाना अध्यक्ष
क्या है मामलाः मृत नवविवाहिता की मां ने गोसाई टोला गांव के राजकिशोर पासवान के पुत्र श्रवण कुमार समेत नौ लोगों के विरुद्ध शनिवार को थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें दहेज में बाइक नहीं देने पर उसकी पुत्री की हत्या कर शव को जलाने के बाद गाड़ देने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पदाधिकारी से शव निकलवाने का आग्रह किया था. उसके बाद डीएम ने पारू बीडीओ डॉ ओम राजपूत को मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया था.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: दहेज के लिए पहले विवाहिता की हत्या, फिर शव को जला दिया
इसे भी पढ़ेंः नालंदा में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, पिता का आरोप- दो लाख नहीं देने पर दामाद ने जहर देकर मार डाला