नई दिल्ली: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की लारेंस बिश्नोई गैंग द्वारा हत्या कराने के आरोप पर आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि लारेंस बिश्नोई गैंग गुजरात की जेल से हत्याएं करा रहा है. भाजपा की जिन-जिन राज्यों में सरकार है वहां अपराध चरम पर है. सरकार अभी सतर्क नहीं हुई तो ये गैंग और हत्याएं करेगा.
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि देश मे 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है. उन राज्यों में अपराध चरम पर है. दशहरे के दिन महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री व एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. गुजरात की जेल में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई अपना गैंग चला रहा है. लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. गैंग के लोग देश मे हत्याएं कर रहे हैं. उसने अभी और भी धमकियां दे रखी हैं. सरकार सचेत नहीं हुई तो आने वाले समय में ऐसी और हत्याएं हो सकती हैं. भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों में जरा सी भी शर्म है तो इस पर रोक लगनी चाहिए.
दिल्ली में महिला डॉक्टर के साथ यौन शोषण करने वाले वरिष्ठ डॉक्टर (MS) के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ FIR तक दर्ज नहीं की गई है।
— AAP (@AamAadmiParty) October 14, 2024
अब मैं उपराज्यपाल को पत्र लिखकर पूछ रहा हूं कि कोलकाता में हुई दुर्दांत घटना के बाद भी पीड़ित डॉक्टर महिला को न्याय… pic.twitter.com/htguHQyUGp
दिल्ली में महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए लिखा पत्र
आप नेता संजय सिंह ने कहा, महिला डॉक्टर के यौन उत्पीड़न करने वाले एमएस पर अभी तक न तो एफआईआर हुई और न ही उसे गिरफ्तार किया गया. स्वास्थ्य सचिव ने इस पूरे मामले को लटकाया, उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर मैं जवाब मांग रहा हूं कि दिल्ली में महिला डॉक्टर को न्याय क्यों नहीं दिया गया, दोषी एमएस को बचाने का क्यों प्रयास किया गया? भाजपा व उपराज्यपाल इसका जवाब दें. दिल्ली में महिला सुरक्षा में लगे बस मार्शलों को भी निकाल दिया गया. इस पर पत्र लिखकर जवाब मांगा है.
जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दे केंद्र सरकार
पीएम और गृह मंत्री ने रैलियों में कहा था कि वह जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाएंगे. अब चुनाव संपन्न हो चुका है. जनादेश के आधार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बन रही है. संभवतः उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. इसके बाद पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार को आदेश जारी कर देना चाहिए. वरना हर वादे की तरह ये वादा भी जुमला झूठा हो जाएगा. जम्मू कश्मीर में हमारे विधायक को भी सरकार में जगह दी जाए. हरियाणा में राज्य के नेताओ ने गठबंधन नहीं होने दिया. 17 बागी नेताओं के कारण कांग्रेस की हार हुई. कांग्रेस को इसकी समीक्षा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: भाजपा दिल्ली में भी कोलकाता जैसी घटना का कर रही है इंतजार, महिला डॉक्टर के यौन शोषण मामले में बोले संजय सिंह
ये भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह का LG पर बड़ा आरोप, कहा- CM के सामान को आवास से बाहर कराया