खैरथल. जिले के भिवाड़ी के शेखपुर थाना अंतर्गत गोतौली गांव में रविवार देर शाम एक बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया है.
शेखपुर थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया कि रविवार देर शाम को थाना क्षेत्र के गोतोली गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस झड़प में चार लोग घायल हुए थे. हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : खेत से गुजर रहे लोगों को टोकना पड़ा महंगा, घर में घुसकर परिवार पर किया हमला - conflict In Khairthal
घायल नरसी ने बताया कि उनके गांव के सुभाष, सुनील, धर्मेंद्र व संपत सहित अन्य लोगों ने खेत पर काम कर रहे बुजुर्ग लल्लू राम पर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. दरअसल, 2015 में उन्होंने अपने भाईयों की शादी के लिए आरोपियों से 1.90 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे. इसके बाद उन्होंने 2023 में उनके पूरे पैसे लौटा दिए. इस बीच आरोपियों ने गहनों को गिरवी रख लिया था. अब आरोपी डिमांड कर रहे हैं कि एक बीघा जमीन दो. जिसको लेकर कई बार कहासुनी हो चुकी थी. इसी के तहत रविवार को आरोपियों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया.