ETV Bharat / state

खैरथल में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, 4 लोग घायल - Bloody conflict - BLOODY CONFLICT

खैरथल में एक बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस विवाद में चार लोग गंभीर घायल हो गए, जिनका अलवर जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

BLOODY CONFLIC IN KHAIRTHAL
खैरथल में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 10:25 AM IST

खैरथल में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष

खैरथल. जिले के भिवाड़ी के शेखपुर थाना अंतर्गत गोतौली गांव में रविवार देर शाम एक बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया है.

शेखपुर थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया कि रविवार देर शाम को थाना क्षेत्र के गोतोली गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस झड़प में चार लोग घायल हुए थे. हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : खेत से गुजर रहे लोगों को टोकना पड़ा महंगा, घर में घुसकर परिवार पर किया हमला - conflict In Khairthal

घायल नरसी ने बताया कि उनके गांव के सुभाष, सुनील, धर्मेंद्र व संपत सहित अन्य लोगों ने खेत पर काम कर रहे बुजुर्ग लल्लू राम पर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. दरअसल, 2015 में उन्होंने अपने भाईयों की शादी के लिए आरोपियों से 1.90 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे. इसके बाद उन्होंने 2023 में उनके पूरे पैसे लौटा दिए. इस बीच आरोपियों ने गहनों को गिरवी रख लिया था. अब आरोपी डिमांड कर रहे हैं कि एक बीघा जमीन दो. जिसको लेकर कई बार कहासुनी हो चुकी थी. इसी के तहत रविवार को आरोपियों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया.

खैरथल में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष

खैरथल. जिले के भिवाड़ी के शेखपुर थाना अंतर्गत गोतौली गांव में रविवार देर शाम एक बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया है.

शेखपुर थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया कि रविवार देर शाम को थाना क्षेत्र के गोतोली गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस झड़प में चार लोग घायल हुए थे. हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : खेत से गुजर रहे लोगों को टोकना पड़ा महंगा, घर में घुसकर परिवार पर किया हमला - conflict In Khairthal

घायल नरसी ने बताया कि उनके गांव के सुभाष, सुनील, धर्मेंद्र व संपत सहित अन्य लोगों ने खेत पर काम कर रहे बुजुर्ग लल्लू राम पर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. दरअसल, 2015 में उन्होंने अपने भाईयों की शादी के लिए आरोपियों से 1.90 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे. इसके बाद उन्होंने 2023 में उनके पूरे पैसे लौटा दिए. इस बीच आरोपियों ने गहनों को गिरवी रख लिया था. अब आरोपी डिमांड कर रहे हैं कि एक बीघा जमीन दो. जिसको लेकर कई बार कहासुनी हो चुकी थी. इसी के तहत रविवार को आरोपियों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.