पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके में अपराधियों ने गुरुवार की शाम सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को सरेआम गोलियों से भून डाला. अस्पताल में इलाज के दौरान प्रधानाध्यापक की मौत हो गई. नौबतपुर थानाक्षेत्र के रूस्तमगंज गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा है.
क्या है घटनाः मृत प्रधानाध्यापक का नाम महेश प्रसाद है. वह नौबतपुर थानाक्षेत्र के ममरेजपुर गांव के रहने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार महेश प्रसाद अपनी बाइक से नौबतपुर प्रखंड के शहररामपुर गांव स्थित हाई स्कूल से ड्यूटी खत्म कर अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने रूस्तमगंज गांव के पास पहले बाइक में टक्कर मारी फिर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.
इलाके में दहशत का माहौलः स्थानीय लोगों ने घायल प्रधानाध्यापक को नौबतपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इधर स्कूल हेडमास्टर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. नौबतपुर सरमेरा पथ पर अचानक गोलियां चलने के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.
'शहररामपुर गांव के हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है. हत्या का क्या कारण है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.'- प्रशांत कुमार भारद्वाज, नौबतपुर थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः पटना में मुखिया के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
इसे भी पढ़ेंः पटना सिटी में लापता बच्चे का शव बरामद, 5 वर्षीय मासूम की अपराधियों ने की हत्या
इसे भी पढ़ेंः पटना में बर्थ डे पार्टी के दौरान युवक की हत्या, चाकू लगने से दूसरे युवक की हालत गंभीर