ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में बड़ी घटना, सड़क किनारे मिली जूनियर इंजीनियर की लाश , हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस - Major Incident In Balodabazar

बलौदाबाजार के भाटापारा में एग्रीकल्चर कॉलेज के सामने एक जूनियर इंजीनियर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस केस की जांच में जुट गई है.

MAJOR INCIDENT IN BALODABAZAR
बलौदाबाजार में जूनियर इंजीनियर का शव मिला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 28, 2024, 10:37 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में लगातार क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को महासमुंद में एक मकान की खुदाई कर पुलिस ने एक डेड बॉडी बरामद की थी. मंगलवार की शाम को बलौदाबाजार में एक जूनियर इंजीनियर की लाश सड़क किनारे पाई गई है. इस बात की खबर जैसे ही इलाके में पहुंची लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. जूनियर इंजीनियर की हत्या हुई या हादसा है इस पर भी लोग चर्चा कर रहे हैं.

आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान: लाश मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और केस की जांच पड़ताल में जुट गई है. शव के पास से मिले आधार कार्ड को लेकर जांच करने पर यह पता चला कि मृतक क्रेडा विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. उसका नाम टुमराम साहू बताया जा रहा है. पुलिस की तफ्तीश में यह भी खुलासा हुआ है कि मृतक दुर्ग के कसारीडीह इलाके का रहने वाला था.

"कृषि महाविद्यालय के पास लाश मिलने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस वहां पहुंची. मृतक के पास आईडी कार्ड और आधार कार्ड मिला है. मृतक क्रेडा विभाग बलौदाबाजार में पदस्थ था. क्रेडा विभाग के अधिकारी और परिजनों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम के पश्चात मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा": अमित पाटले, थाना प्रभारी, भाटापारा ग्रामीण

पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी सूचना: शव को कब्जे में लेने के बाद बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना दी. इसके साथ ही पुलिस ने क्रेडा विभाग को संपर्क कर जूनियर इंजीनियर के शव मिलने की बात बताई. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की जूनियर इंजीनियर की मौत कैसे हुई है.

लिव इन गर्लफ्रेंड को दी दर्दनाक मौत, सिर पर पटका पत्थर, सांस उखड़ने तक घसीटा फिर नाली में फेंका

बलौदाबाजार में युवक के साथ हैवानियत, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर कही थी इतनी सी बात

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में लगातार क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को महासमुंद में एक मकान की खुदाई कर पुलिस ने एक डेड बॉडी बरामद की थी. मंगलवार की शाम को बलौदाबाजार में एक जूनियर इंजीनियर की लाश सड़क किनारे पाई गई है. इस बात की खबर जैसे ही इलाके में पहुंची लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. जूनियर इंजीनियर की हत्या हुई या हादसा है इस पर भी लोग चर्चा कर रहे हैं.

आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान: लाश मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और केस की जांच पड़ताल में जुट गई है. शव के पास से मिले आधार कार्ड को लेकर जांच करने पर यह पता चला कि मृतक क्रेडा विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. उसका नाम टुमराम साहू बताया जा रहा है. पुलिस की तफ्तीश में यह भी खुलासा हुआ है कि मृतक दुर्ग के कसारीडीह इलाके का रहने वाला था.

"कृषि महाविद्यालय के पास लाश मिलने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस वहां पहुंची. मृतक के पास आईडी कार्ड और आधार कार्ड मिला है. मृतक क्रेडा विभाग बलौदाबाजार में पदस्थ था. क्रेडा विभाग के अधिकारी और परिजनों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम के पश्चात मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा": अमित पाटले, थाना प्रभारी, भाटापारा ग्रामीण

पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी सूचना: शव को कब्जे में लेने के बाद बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना दी. इसके साथ ही पुलिस ने क्रेडा विभाग को संपर्क कर जूनियर इंजीनियर के शव मिलने की बात बताई. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की जूनियर इंजीनियर की मौत कैसे हुई है.

लिव इन गर्लफ्रेंड को दी दर्दनाक मौत, सिर पर पटका पत्थर, सांस उखड़ने तक घसीटा फिर नाली में फेंका

बलौदाबाजार में युवक के साथ हैवानियत, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर कही थी इतनी सी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.