बेमेतरा: दुर्ग के पाटन से विधायक भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर बेमेतरा पहुंचे. देवरबीजा और शहर के घड़ी चौक पर बघेल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान देवरबीजा में बनने वाले नए सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया. भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि '' जब हमारी सरकार थी तो विकास के काम लगातार चलते रहे. सरकार बदलने के बाद विकास का कोई भी नया काम नहीं शुरु हुआ है. अपराध की घटनाओं में जरुर इजाफा हुआ है.''
भूपेश बघेल का बीजेपी सरकार पर वार: शहर के घड़ी चौक पर पूर्व सीएम का स्वागत कांग्रेस के पूर्व एमएलए ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा मौजूद रहे. मीडिया ने जब उनसे सवाल जवाब किया तो उनका कहना था कि '' प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है. बेमेतरा में जिन विकास के कामों की शुरुआत रविंद्र चौबे ने की थी वहीं काम आज भी दिखाई दे रहा है. नया कोई काम तो नजर नहीं आता है.''
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल: बघेल ने आरोप लगाया कि ''नई सरकार आने के बाद विकास के चल रहे कामों को बंद करा दिया गया. गौ तस्करी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है''. बघेल ने ये भी आरोप लगाया कि ''बीजेपी ने जो अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया था उसे अबतक पूरा नहीं किया है. शिक्षक भर्ती और सफाई कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का मामला अबतक लटका है''.