नई दिल्ली: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कई वारदात की खबरें है. पहला मामला दिल्ली के संगम बिहार इलाके का है, जहां 20 साल के युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरा मामला वसंतकुंज का है, जहां एक बंधक बनाई युवती को पुलिस ने मुक्त कराया. तीसरा मामला उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके के एक महिला के साथ मारपीट की है, जिसका वायरल वीडियो सामने आया है.
दिल्ली के संगम विहार इलाके के हरिजन कॉलोनी में युवक को चाकू मारने का मामला सामने आया है. यहां 20 साल के युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची तिगड़ी पुलिस ने चाकूबाजी में गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
वहीं, दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज में एक युवती को बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है. युवती को आफर लेटर देकर नौकरी दिलाने के नाम पर छत्तीसगढ़ से दिल्ली का बुलाया गया. इसके बाद वसंत कुंज स्थित एक फ्लैट में ठहराया गया और मालवीय नगर के एक सैलून में भेज दिया. आरोप हैं कि आरोपी युवती को बेचना चाहता था और इसके लिए सैलून भेजा गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को बचाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में पैसे चोरी के शक में घरेलू नौकर की पीट-पीटकर कर हत्या, आरोपित गिरफ्तार
वहीं, तीसरा मामला उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके का है. जहां एक महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में कुछ लोग महिला और एक शख्स के साथ जबरदस्ती करते दिखाई दे रहे है. घटना की सूचना सब्जी मंडी थाना पुलिस को दी गई. सब इंस्पेक्टर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा फिर भी वीडियो में दिख रहे लोग महिला के साथ मारपीट करते रहे और पुलिसकर्मी के साथ भी बदतमीजी की.
डीसीपी ने बताया कि ये परिवार ज्यादातर आपस में झगड़ा करते हैं. वहां पर रहने वाले नशे के आदि है. इस बार महिला का आरोप है कि किसी ने उस पर पानी का गुब्बारा फेंका है. इसके चलते विवाद हुआ है, लेकिन पुलिस को सीसीटीवी में ऐसी घटना नहीं मिली और ना ही ऐसी कोई बात सामने आई है. अब पुलिस दोनों पक्षों को लेकर मामले के कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटे आला अधिकारी