मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार देर रात बाइक सवार अपराधियों ने एक आभूषण दुकानदार के मुंह में गोली मार दी. गोली मुंह के दाहिने जबड़े में जाकर लगी वे अपनी जान बचाने के लिए बाइक छोड़कर सड़क से दौड़कर एक घर में घुस गए. जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सरेराह आभूषण व्यवसायी को मारी गोलीः मामला सरैया थाना क्षेत्र के मणिकपुर पिपरा पुल के समीप वैशाली-पारू मुख्य मार्ग एसएच 74 का है. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आनन-फानन में दुकानदार को सरैया सीएचसी में भर्ती कराया. पीड़ित दुकानदार की पहचान वैशाली के दाउदनगर निवासी स्व. शिवजी साह के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है. जबकि उनके घायल भाई की पहचान धीरज कुमार को रूप में हुई है. उनकी सरैया बाजार में आभूषण की दुकान है.
घायल दुकानदार की स्थिति गंभीरः बताया जाता है कि दुकान बंद करके संतोष कुमार अपने भाई धीरज कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने धीरज को दो गोली मार दी और फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने सरैया थाने की पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची सरैया पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. वहीं घायल धीरज को चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि, परिजनों ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
ओवरटेक कर बाइक को रोकाः व्यवसायी संतोष कुमार ने बताया कि सरैया पेठिया में दुर्गा मंदिर के पास उनकी दुकान है. वो दुकान बंद कर अपने छोटे भाई धीरज के साथ घर लौट रहे थे. इस बीच पिपरा पुल के पास हाई स्पीड बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर धीरज से बाइक रोकने को कहा. बाइक रोककर लूटने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने धीरज को गोली मार दी. गोली लगने के बाद धीरज भागकर एक घर में जा घुसे. तभी मौके पर आस-पास के लोगों के जुटने पर अपराधी वैशाली की तरफ फरार हो गए.
"दुकान बंद कर अपने भाई के साथ घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में दो लोगों ने रोक कर लूट की कोशिश की विरोध करने पर मेरे भाई को मुंह में गोली मार दी. गोली लगने के बाद वो एक घर में घुस गया और अपराधी फरार हो गए. धीरज को एक गोली दाहिने जबड़े में और दूसरी कनपट्टी में लगी है"- संतोष कुमार, व्यवसायी
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि "अपराधियों की पहचान की जा रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा."