नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के इंटरस्टेट सेल ने एक ऐसे अपराधी को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है जो डबल मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आने के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस टीम ने फरार अपराधी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान विजय कुमार उर्फ विजय (49) के रूप में की गई है. दोषी विजय यूपी के शेरगढ़ (मथुरा) के जटवारी गांव का रहने वाला है. 14 अप्रैल 2021 से पैरोल पर रिहाई के बाद से उसने सरेंडर नहीं किया था और पुलिस की पकड़ से लगातार बचता आ रहा था.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, केशवपुरम थाने में 2002 में दर्ज एक निर्मम दोहरे हत्याकांड मामले में दोषी ठहराए गए विजय कुमार को 31 मार्च 2010 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. इस दौरान 14 अप्रैल 2021 को कोविड-19 महामारी के दौरान विजय कुमार को 90 दिनों के लिए पैरोल पर रिहा किया गया था. इसके बाद उसको 7 अप्रैल 2023 को पैरोल अवधि पूरी होने के बाद आत्मसमर्पण करना था लेकिन वह लगातार गिरफ्तारी से बचता रहा.
ये भी पढ़ें : उत्तम नगर मर्डर केस: क्राइम ब्रांच ने 24 साल बाद वांटेड आरोपी को बिहार से दबोचा, जानें पूरा मामला
दोषी विजय कुमार एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है और उसने 12वीं कक्षा तक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की थी. इसके बाद वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने का काम करने लगा. फरवरी 2002 में एक पारिवारिक झगड़े के चलते उसने अपने साथी नरेंद्र उर्फ पप्पू सिंह और अन्य के साथ मिलकर अपने ही गांव जटवारी (यूपी, शेरगढ़) के एक ट्रक ड्राइवर प्रेम और उसके अटेंडेंट संजय की गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी थी. हत्या का यह मामला दिल्ली के केशवपुरम थाने में दर्ज किया गया था. इस मामले में विजय कुमार को 2010 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: गोहाना के सनसनीखेज दूधिया मर्डर मामले में क्राइम ब्रांच ने शातिर शूटर को दबोचा