चंडीगढ़: ट्राइसिटी का सबसे बड़ा क्रिकेट उत्सव 12 दिसंबर 2024 से शुरू होगा. ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का ऐलान हो चुका है. ये प्रतियोगिता ट्राइसिटी का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है. 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक बाबा बालक नाथ ग्राउंड सकेतडी में ये प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और निर्देशक सचिन ऋषि और राजीव ऋषि द्वारा किया जा रहा है.
चंडीगढ़ में क्रिकेट टूर्नामेंट: सचिन ऋषि और राजीव ऋषि ने क्रिकेट के जमीनी स्तर पर विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने इस कार्यक्रम के प्रति अपनी उत्सुकता साझा की, जिसमें उत्तर भारत की शीर्ष आठ क्लब टीमों की भागीदारी होगी. एंट्री फीस 25 हजार रुपये रखी गई है. इस टूर्नामेंट में कई प्रथम श्रेणी रणजी ट्रॉफी और आईपीएल खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जिससे ये क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुप्रतीक्षित आयोजन बन गया है.
8 टीमों के बीच होगी खिताबी जंग: यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के प्रेसिडेंट संजय टंडन उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. टूर्नामेंट के विजेता को 1,00,000 रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि उपविजेता को 50,000 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. इस टूर्नामेंट को वेरका, जेड स्पोर्ट्स, स्टेड़फास्ट न्यूट्रिशन, भगवती राइस, एमपीएन, लिंक एग्रो, ईशान वेलनेस, सेविले, एयरो प्लाजा और अमेरिकंज़ मसल जैसे प्रायोजकों का समर्थन प्राप्त है.
ये भी पढ़ें: 1956, 1999, 2021 में हुआ था कमाल, टेस्ट के 147 साल में सिर्फ तीन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है यह बड़ा रिकॉर्ड