ETV Bharat / state

हरियाणा में फैमिली आईडी पोर्टल के साथ छेड़छाड़ करने वाले 3 कर्मचारी गिरफ्तार, शिकायतकर्ता ही निकला मास्टरमाइंड - HARYANA FAMILY ID PORTAL TAMPERING

झज्जर के एडीसी कार्यालय में फैमिली आईडी पोर्टल के साथ छेड़छाड़ के मामले में क्रीट विभाग के तीन कर्मचारी गिरफ्तार हुए हैं.

Family ID portal tampering
फैमिली आईडी पोर्टल के साथ छेड़छाड़ करने वाले 3 कर्मचारी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 7:42 PM IST

झज्जर : एडीसी कार्यालय में सरकारी पोर्टल पर फैमिली आईडी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने क्रीट विभाग के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि पोर्टल पर छेड़छाड़ की शिकायत करने वाला कर्मचारी ही मुख्य आरोपी निकला. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी योगेश ने ही बीते 11 नवम्बर को थाने में शिकायत देकर बताया था कि विभाग की फैमिली आईडी पोर्टल पर छेड़छाड़ हो रही है और कुछ लोग इसे हैक कर अपने निजी स्वार्थ के लिए पोर्टल आईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

विभाग के जोनल हेड और ऑपरेटर ने भी दिया साथ : शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को जिले की साइबर सेल को सौंपा. पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले में तथ्यों की गहराई तक जाते हुए छानबीन की. जब सभी टेक्निकल एविडेंस साइबर सेल को मिले तो शक की सुई शिकायतकर्ता योगेश पर घूमने लगी. उसके बाद पुलिस ने सबसे पहले एडीसी कार्यालय की क्रीट विभाग के इस शिकायतकर्ता योगेश को ही काबू किया. पुलिस की गिरफ्त में आते ही योगेश ने अपना गुनाह कबूल किया. उसने यह भी खुलासा किया कि उसके साथ इस पूरे घटनाक्रम में विभाग का जोनल हेड अमित कुमार और ऑपरेटर विकास भी शामिल था. इसके पुलिस ने इन दोनों को भी काबू कर लिया.

फैमिली आईडी पोर्टल के साथ छेड़छाड़ करने वाले 3 कर्मचारी गिरफ्तार (ETV Bharat)

5 मोबाइल फोन जब्त : सबसे पहले पुलिस ने इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद किए. एसीपी धर्मबीर ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिनों की रिमांड पर लिया है. पूछताछ के दौरान और खुलासे हो सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक जो भी इस मामले में टेक्निकल एविडेंस सामने आए हैं, उससे साफ है कि तीनों ही आरोपी इस घटना को अंजाम देने में शामिल थे और किसी को शक न हो इसके लिए मुख्य आरोपी योगेश ने अपने बचाव में पुलिस को इस मामले की शिकायत दी थी.

इसे भी पढ़ें : फोन अपडेट कराने के नाम पर सैनिक के साथ लाखों की ठगी, 2 करोड़ की ठगी का आरोपी भी गिरफ्तार

झज्जर : एडीसी कार्यालय में सरकारी पोर्टल पर फैमिली आईडी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने क्रीट विभाग के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि पोर्टल पर छेड़छाड़ की शिकायत करने वाला कर्मचारी ही मुख्य आरोपी निकला. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी योगेश ने ही बीते 11 नवम्बर को थाने में शिकायत देकर बताया था कि विभाग की फैमिली आईडी पोर्टल पर छेड़छाड़ हो रही है और कुछ लोग इसे हैक कर अपने निजी स्वार्थ के लिए पोर्टल आईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

विभाग के जोनल हेड और ऑपरेटर ने भी दिया साथ : शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को जिले की साइबर सेल को सौंपा. पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले में तथ्यों की गहराई तक जाते हुए छानबीन की. जब सभी टेक्निकल एविडेंस साइबर सेल को मिले तो शक की सुई शिकायतकर्ता योगेश पर घूमने लगी. उसके बाद पुलिस ने सबसे पहले एडीसी कार्यालय की क्रीट विभाग के इस शिकायतकर्ता योगेश को ही काबू किया. पुलिस की गिरफ्त में आते ही योगेश ने अपना गुनाह कबूल किया. उसने यह भी खुलासा किया कि उसके साथ इस पूरे घटनाक्रम में विभाग का जोनल हेड अमित कुमार और ऑपरेटर विकास भी शामिल था. इसके पुलिस ने इन दोनों को भी काबू कर लिया.

फैमिली आईडी पोर्टल के साथ छेड़छाड़ करने वाले 3 कर्मचारी गिरफ्तार (ETV Bharat)

5 मोबाइल फोन जब्त : सबसे पहले पुलिस ने इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद किए. एसीपी धर्मबीर ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिनों की रिमांड पर लिया है. पूछताछ के दौरान और खुलासे हो सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक जो भी इस मामले में टेक्निकल एविडेंस सामने आए हैं, उससे साफ है कि तीनों ही आरोपी इस घटना को अंजाम देने में शामिल थे और किसी को शक न हो इसके लिए मुख्य आरोपी योगेश ने अपने बचाव में पुलिस को इस मामले की शिकायत दी थी.

इसे भी पढ़ें : फोन अपडेट कराने के नाम पर सैनिक के साथ लाखों की ठगी, 2 करोड़ की ठगी का आरोपी भी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.