आगरा : ताजनगरी में मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के निर्माण की वजह से मोती कटरा में कई मकानों में दरारें आई हैं. जिसकी शिकायत पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने क्षेत्र का भ्रमण किया और पीड़ित परिवारों से मिले. इसके बाद शनिवार सुबह सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की.
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि जनता की परेशानी समझें. जिन मकानों में दरारें आईं हैं उनकी मरम्मत कराएं. जिन मकानों में अधिक नुकसान हुआ है, उसका थर्ड पार्टी से असेसमेंट कराएं और मुआवजा दें. किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें कि आगरा में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है, जिसके चलते एमजी रोड के साथ अन्य जगहों पर तेजी से मेट्रो का कार्य चल रहा है. बिजली घर मेट्रो स्टेशन से एसएन मेडिकल कॉलेज तक अभी भूमिगत मेट्रो काम चल रहा है. जिसकी वजह से मोती कटरा में कई मकानों में नुकसान हुआ है. मेट्रो की भूमिगत टनल की वजह से मकानों में दरार आ गई हैं. जिसको लेकर लगातार लोग जिला अधिकारी के साथ मेट्रो अधिकारी और जन प्रतिनिधियां से शिकायत कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि मेट्रो प्रशासन की लापरवाही की वजह से मकानों में दरारें आईं हैं. शिकायत के बाद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसकी वजह से कई मकान काफी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
ज्यादा क्षतिग्रस्त मकानों का कराएं सर्वे : कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मेट्रो का मोती कटरा के नीचे भूमिगत कार्य चल रहा है. इस दौरान मोती कटरा के कई मकानों में दरार आने की जानकारी मुझे मिली तो मैंने लोगों के मकान देखें हैं. मकान में नुकसान हुआ है. जिला अधिकारी और मेट्रो के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्हें निर्देश दिए कि मेट्रो के कार्य के चलते सीवर लाइन सबसे अधिक क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें दुरुस्त करें. दूसरे नंबर पर जिन मकानों में नुकसान हुआ है उनकी मरम्मत कराएं. मरम्मत के साथ ही जैसा ही मकान था, उसे पेटिंग करके दें. तीसरा यदि किसी मकान में ज्यादा नुकसान हुआ है तो उसका मुआवजा दें.
जनता परेशान ना हो, ये रखें ध्यान : कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मेट्रो के काम की वजह से जिन लोगों के मकान अभी रहने की स्थिति में नहीं हैं. उन परिवारों को रहने की व्यवस्था भी करें. मकानों का थर्ड पार्टी से हुए नुकसान का आंकलन करें. मकानों की स्थिति के बारे में जो रिपोर्ट आएगी उसके मुताबिक, कार्य किया जाएगा. जनता को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा.