ETV Bharat / state

कांकेर में डैम के दरार से निकल रहा पानी, गांव छोड़कर भाग रहे लोग - Crack in Dam of reservior in kanker

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 10, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 12:08 PM IST

Crack in Dam of reservior in kanker कांकेर के परलकोट क्षेत्र के पीव्ही 133 में स्थित जलाशय के डैम में दरार पड़ गई है. जिससे डैम का पानी तेजी से गांवों की ओर बढ़ रहा है. खतरे को देखते हुए गांव के लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं.

Crack in Dam of reservior in kanker
कांकेर डैम दरार (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र के पीवी 133 में स्थित जलाशय के बांध में दरार पड़ चुकी है. जलाशय से बड़ी तेजी से पानी निकल रहा है, इससे बांध के टूटने का खतरा मंडरा रहा है. इस खतरे को देखते हुए कई गांव के लोग चिंता में पड़ गए हैं. कई लोग अपना जरूरी सामान लेकर गांव छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

Crack in Dam of reservior in kanker
बांध का पानी गांव तक पहुंचा (ETV Bharat Chhattisgarh)

डैम में 3 साल पहले पड़ी थी दरार: गांव वालों के मुताबिक जलाशय में 3 साल पहले दरार पड़ चुकी थी. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है.इससे जलाशय का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे बांध टूटने की कगार पर है. दरार पर दवाब बढ़ते ही विभाग की तरफ से रिपेयरिंग के नाम पर की गई लीपापोती बीते रात को ढह गयी. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो सब इकट्ठे होकर जलाशय के पास पहुंच गए. कुछ ग्रामीण घरों में रखा अनाज और जरुरी सामान ट्रैक्टर में भरकर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं.

कांकेर में डैम में दरार पड़ने से खतरे में कई गांव (ETV Bharat Chhattisgarh)

जलाशय के दरार से पानी निकलने के बारे में सुबह 4 बजे पता चला. पिछले तीन साल से डैम में दरार के बारे में जनदर्शन कार्यक्रम में भी बताया गया. पिछले साल ज्यादा बारिश नहीं होने के कारण कोई परेशानी नहीं हुई. लेकिन इस बार अच्छी बारिश हुई जिससे डैम लबालब भरा हुआ है. बांध टूटने से 133 गांवों के साथ कई निचले इलाकों में पानी भर जाएगा.- स्थानीय

डैम टूटने से बहुत नुकसान होगा. हजारों लोगों के जान माल का नुकसान होगा. बोला जा रहा है कि जेसीबी पहुंच रहा है लेकिन अब तक कुछ भी काम शुरू नहीं हुआ हैं.- स्थानीय

Crack in Dam of reservior in kanker
सामान लेकर घर छोड़ने को मजबूर ग्रामीण (ETV Bharat Chhattisgarh)

मामूली रिपेयरिंग से डैम के दरार को भरने की कोशिश: विभाग को जानकारी लगते ही सिंचाई विभाग के एसडीओ और इंजीनियर मौके पर पहुंचे. पखांजूर सिंचाई विभाग के टी एस कंवर का कहना है कि दरार से पानी निकल रहा है. लकड़ी या मिट्टी से भरी बोरी भरकर इसे भरने की कोशिश की जाएगी. पिछले साल रिपेयरिंग का काम किया था. इस साल भी गर्मी के दिनों में बांध में रिपेयर का काम शुरू किया गया.

ग्रामीण और सिंचाई विभाग मिलकर डैम का दरार भरने की कोशिश कर रहा है. दरार का आकार धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ऐसे में यदि जल्द से जल्द दरार को नहीं भरा गया तो बांध कभी भी टूट सकता है.

छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी के हमले में बच्ची सहित 4 की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के 3 लोग - Elephant Attack In Chhattisgarh
बलरामपुर में खुखड़ी लेने जंगल गई महिला नाले के तेज बहाव में बही, तलाश जारी - Balrampur Woman Swept Away
छत्तीसगढ़ के इस जंगल में है दुर्लभ प्रजाति के नाग नागिन, मवेशियों को चराने पर प्रतिबंध - Rare Species of Cobra Snakes

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र के पीवी 133 में स्थित जलाशय के बांध में दरार पड़ चुकी है. जलाशय से बड़ी तेजी से पानी निकल रहा है, इससे बांध के टूटने का खतरा मंडरा रहा है. इस खतरे को देखते हुए कई गांव के लोग चिंता में पड़ गए हैं. कई लोग अपना जरूरी सामान लेकर गांव छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

Crack in Dam of reservior in kanker
बांध का पानी गांव तक पहुंचा (ETV Bharat Chhattisgarh)

डैम में 3 साल पहले पड़ी थी दरार: गांव वालों के मुताबिक जलाशय में 3 साल पहले दरार पड़ चुकी थी. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है.इससे जलाशय का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे बांध टूटने की कगार पर है. दरार पर दवाब बढ़ते ही विभाग की तरफ से रिपेयरिंग के नाम पर की गई लीपापोती बीते रात को ढह गयी. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो सब इकट्ठे होकर जलाशय के पास पहुंच गए. कुछ ग्रामीण घरों में रखा अनाज और जरुरी सामान ट्रैक्टर में भरकर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं.

कांकेर में डैम में दरार पड़ने से खतरे में कई गांव (ETV Bharat Chhattisgarh)

जलाशय के दरार से पानी निकलने के बारे में सुबह 4 बजे पता चला. पिछले तीन साल से डैम में दरार के बारे में जनदर्शन कार्यक्रम में भी बताया गया. पिछले साल ज्यादा बारिश नहीं होने के कारण कोई परेशानी नहीं हुई. लेकिन इस बार अच्छी बारिश हुई जिससे डैम लबालब भरा हुआ है. बांध टूटने से 133 गांवों के साथ कई निचले इलाकों में पानी भर जाएगा.- स्थानीय

डैम टूटने से बहुत नुकसान होगा. हजारों लोगों के जान माल का नुकसान होगा. बोला जा रहा है कि जेसीबी पहुंच रहा है लेकिन अब तक कुछ भी काम शुरू नहीं हुआ हैं.- स्थानीय

Crack in Dam of reservior in kanker
सामान लेकर घर छोड़ने को मजबूर ग्रामीण (ETV Bharat Chhattisgarh)

मामूली रिपेयरिंग से डैम के दरार को भरने की कोशिश: विभाग को जानकारी लगते ही सिंचाई विभाग के एसडीओ और इंजीनियर मौके पर पहुंचे. पखांजूर सिंचाई विभाग के टी एस कंवर का कहना है कि दरार से पानी निकल रहा है. लकड़ी या मिट्टी से भरी बोरी भरकर इसे भरने की कोशिश की जाएगी. पिछले साल रिपेयरिंग का काम किया था. इस साल भी गर्मी के दिनों में बांध में रिपेयर का काम शुरू किया गया.

ग्रामीण और सिंचाई विभाग मिलकर डैम का दरार भरने की कोशिश कर रहा है. दरार का आकार धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ऐसे में यदि जल्द से जल्द दरार को नहीं भरा गया तो बांध कभी भी टूट सकता है.

छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी के हमले में बच्ची सहित 4 की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के 3 लोग - Elephant Attack In Chhattisgarh
बलरामपुर में खुखड़ी लेने जंगल गई महिला नाले के तेज बहाव में बही, तलाश जारी - Balrampur Woman Swept Away
छत्तीसगढ़ के इस जंगल में है दुर्लभ प्रजाति के नाग नागिन, मवेशियों को चराने पर प्रतिबंध - Rare Species of Cobra Snakes
Last Updated : Aug 10, 2024, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.