श्रीगंगानगर. राजस्थान-पंजाब सीमा पर पुलिस की पतली चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के मामले को लेकर जिलेभर में माकपा का प्रदर्शन मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. माकपा ने जिले भर में पुलिस थानों के सामने प्रदर्शन किया. एसपी आफिस के सामने पर बड़ी संख्या में माकपा कार्यकर्ता पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. यहां वक्ताओं ने कहा कि पतली चेक पोस्ट पर वाहनों से अवैध वसूली की जाती है और रुपए नहीं देने वाले लोगों को पीटा जाता है.
उन्होंने कहा कि सादुलशहर में माकपा कार्यकर्ता शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन धरने वाली जगह पर पुलिस गंदगी फिंकवा रही है. सादुलशहर में भी पुलिस थाने के सामने बड़ी संख्या में माकपा के कार्यकर्ता पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की. इसके बाद कार्यकर्ता पुलिस थाना से रवाना होकर मुख्य बाजार पहुंचे और जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना रोष व्यक्त किया. माकपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि दोषी तीन पुलिस कर्मियों को जब तक बर्खास्त नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
पढ़ें: राजस्थान-पंजाब सीमा की चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का मामला, धरना चौथे दिन भी जारी
बता दें कि 5 दिन पहले रात के समय पतली चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मियों ने ट्रक चालकों से एंट्री के नाम पर अवैध वसूली करनी चाही थी, लेकिन जब ट्रक चालकों ने रुपए देने से मना कर दिया तो उन्हें पीटा गया. इसके बाद जब उन्हें छुड़वाने के लिए लोग थाने पहुंचे तब उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. इसी के चलते सादुलशहर पुलिस थाना के सामने पिछले 5 दिनों से धरना लगातार जारी है और मंगलवार को पूरे जिले भर में जोरदार प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका धरना प्रदर्शन लगातार इसी तरह जारी रहेगा.