ETV Bharat / state

गिरिडीह में कर्पूरी ठाकुर की जयंतीः आजादी के नायकों और महापुरुषों की सोच के विपरीत काम कर रही भाजपा- माले विधायक - कर्पूरी ठाकुर की जयंती

MLA Vinod Singh paid tribute to Karpoori Thakur. गिरिडीह में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते उन्हें याद किया.

CPI ML MLA Vinod Singh paid tribute on Karpoori Thakur jayanti in Giridih
गिरिडीह में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर भाकपा माले विधायक बिनोद सिंह ने श्रद्धांजलि दी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2024, 7:37 AM IST

कर्पूरी ठाकुर को माले नेताओं ने याद किया

गिरिडीहः बगोदर से भाकपा माले से विधायक विनोद सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार आजादी के नायकों और देश के महापुरुषों की सोच के विपरीत काम कर रही है. उनके द्वारा महापुरुषों को याद तो किया जाता है मगर उनके विचार का अनुसरण नहीं किया जा रहा है. यह बातें उन्होंने बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाकपा माले द्वारा बेंगाबाद में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन के मौके पर कहीं.

कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जिस सोच के साथ देश को आजादी दिलाई गयी और आजादी के बाद महापुरुषों ने सामाजिक बदलाव, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी, आज उनकी सोच को कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी राज के खिलाफ लड़ाई लड़कर देश को आजाद कराया गया मगर भाजपा सरकार आज देश के तमाम संसाधन कंपनियों के अधीन कर रही है.

कर्पूरी ठाकुर को मिला सम्मान लंबे संघर्ष का परिणामः माले विधायक विनोद सिंह ने कहा एक तरफ जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद किया जा रहा है मगर दूसरी तरफ सरकार जातीय जनगणना से इनकार कर रही है. कर्पूरी ठाकुर को जो भारत रत्न का सम्मान मिला है वह एक लंबे संघर्ष का नतीजा है. विधायक विनोद सिंह ने कहा कि देश के अंदर भाजपा शासन में सबसे ज्यादा साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि भाकपा माले कोडरमा संसदीय क्षेत्र में सामाजिक न्याय के लिए 16 जनवरी शहीद महेंद्र सिंह की शहादत दिवस के अवसर से लगातार शहीदों के स्मरण पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है. आगामी 30 जनवरी को गांधीजी के शहादत दिवस के अवसर पर भाकपा माले की तरफ से जिला मुख्यालय में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

कोडरमा संसदीय क्षेत्र में माले की रहेगी दमदार उपस्थितिः इस कार्यक्रम में भाकपा माले के पोलित ब्यूरो मेंबर जनार्दन प्रसाद ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में भाकपा माले के तरफ से जो अभियान चलाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य अपने संवाद को पूरे संसदीय क्षेत्र के जनमानस तक पहुंचाना है ताकि लोकसभा क्षेत्र में अपनी दमदार एवं मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई जाए और चुनाव में भाजपा को करारा जवाब दिया जा सके. उन्होंने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में भाकपा माले हमेशा से संघर्ष में आगे रही है. इसलिए लोकसभा चुनाव में कोडरमा में लाल झंडा को लहराने का अवसर मिलना चाहिए. उन्होंने इंडिया गठबंधन से सहयोग की उम्मीद जताते हुए कहा कि भाजपा के विरुद्ध लड़ाई में भाकपा माले पूरे राज्य भर में गठबंधन के साथ खड़ी रहेगी.

सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष तेज करने की अपीलः इस कार्यक्रम को पूर्व विधायक राजकुमार यादव, राजेश यादव, राजेश सिन्हा समेत अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष को तेज करने की बात कही. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र मंडल ने की जबकि संचालन रामलाल मंडल ने किया. इसमें अशोक पासवान, सीताराम सिंह, पूरण महतो, उस्मान अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, मेहताब अली मिर्जा, शिवनंदन यादव, संजय चौधरी, मनोज यादव, श्याम किशोर हांसदा, रामलाल मुर्मू, शंभु ठाकुर सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- जननायक को भारत रत्न, रांची में धूमधाम से मनाई गई कर्पूरी जी की 100वीं जयंती, नाई समाज ने मोदी सरकार के प्रति जताया आभार

इसे भी पढ़ें- कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न, पीएम मोदी ने कहा- समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा

कर्पूरी ठाकुर को माले नेताओं ने याद किया

गिरिडीहः बगोदर से भाकपा माले से विधायक विनोद सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार आजादी के नायकों और देश के महापुरुषों की सोच के विपरीत काम कर रही है. उनके द्वारा महापुरुषों को याद तो किया जाता है मगर उनके विचार का अनुसरण नहीं किया जा रहा है. यह बातें उन्होंने बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाकपा माले द्वारा बेंगाबाद में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन के मौके पर कहीं.

कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जिस सोच के साथ देश को आजादी दिलाई गयी और आजादी के बाद महापुरुषों ने सामाजिक बदलाव, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी, आज उनकी सोच को कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी राज के खिलाफ लड़ाई लड़कर देश को आजाद कराया गया मगर भाजपा सरकार आज देश के तमाम संसाधन कंपनियों के अधीन कर रही है.

कर्पूरी ठाकुर को मिला सम्मान लंबे संघर्ष का परिणामः माले विधायक विनोद सिंह ने कहा एक तरफ जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद किया जा रहा है मगर दूसरी तरफ सरकार जातीय जनगणना से इनकार कर रही है. कर्पूरी ठाकुर को जो भारत रत्न का सम्मान मिला है वह एक लंबे संघर्ष का नतीजा है. विधायक विनोद सिंह ने कहा कि देश के अंदर भाजपा शासन में सबसे ज्यादा साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि भाकपा माले कोडरमा संसदीय क्षेत्र में सामाजिक न्याय के लिए 16 जनवरी शहीद महेंद्र सिंह की शहादत दिवस के अवसर से लगातार शहीदों के स्मरण पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है. आगामी 30 जनवरी को गांधीजी के शहादत दिवस के अवसर पर भाकपा माले की तरफ से जिला मुख्यालय में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

कोडरमा संसदीय क्षेत्र में माले की रहेगी दमदार उपस्थितिः इस कार्यक्रम में भाकपा माले के पोलित ब्यूरो मेंबर जनार्दन प्रसाद ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में भाकपा माले के तरफ से जो अभियान चलाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य अपने संवाद को पूरे संसदीय क्षेत्र के जनमानस तक पहुंचाना है ताकि लोकसभा क्षेत्र में अपनी दमदार एवं मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई जाए और चुनाव में भाजपा को करारा जवाब दिया जा सके. उन्होंने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में भाकपा माले हमेशा से संघर्ष में आगे रही है. इसलिए लोकसभा चुनाव में कोडरमा में लाल झंडा को लहराने का अवसर मिलना चाहिए. उन्होंने इंडिया गठबंधन से सहयोग की उम्मीद जताते हुए कहा कि भाजपा के विरुद्ध लड़ाई में भाकपा माले पूरे राज्य भर में गठबंधन के साथ खड़ी रहेगी.

सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष तेज करने की अपीलः इस कार्यक्रम को पूर्व विधायक राजकुमार यादव, राजेश यादव, राजेश सिन्हा समेत अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष को तेज करने की बात कही. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र मंडल ने की जबकि संचालन रामलाल मंडल ने किया. इसमें अशोक पासवान, सीताराम सिंह, पूरण महतो, उस्मान अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, मेहताब अली मिर्जा, शिवनंदन यादव, संजय चौधरी, मनोज यादव, श्याम किशोर हांसदा, रामलाल मुर्मू, शंभु ठाकुर सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- जननायक को भारत रत्न, रांची में धूमधाम से मनाई गई कर्पूरी जी की 100वीं जयंती, नाई समाज ने मोदी सरकार के प्रति जताया आभार

इसे भी पढ़ें- कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न, पीएम मोदी ने कहा- समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.