ETV Bharat / state

अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी सीपीआई, झारखंड राज्य परिषद की बैठक में लिया फैसला - Jharkhand Assembly Election

CPI Jharkhand State Council meeting. रांची में सीपीआई झारखंड राज्य परिषद की बैठक हुई. इसमें पार्टी ने फैसला लिया है वे अपने दम पर झारखंड में विधानसभा चुनाव लडे़ंगे. इसके साथ ही पार्टी प्रदेश की 20 से 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

CPI Jharkhand State Council meeting in Ranchi
सीपीआई झारखंड राज्य परिषद की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 10:40 PM IST

रांची: सीपीआई ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 में 20 से 25 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दो दिवसीय झारखंड स्टेट सीपीआई राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक में कॉमरेड रमेद्र कुमार के प्रस्ताव और राज्य सचिव महेंद्र पाठक की ओर से राजनीतिक-सांगठनिक रिपोर्ट के बाद परिषद के सदस्यों ने अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने के प्रस्ताव की लाभ-हानि पर बहस करते हुए बहुमत से पास किया कि झारखंड में पार्टी 20 से 25 सीटों पर दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी.

सीपीआई राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक

सीपीआई झारखंड राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक आदिवासी महासभा के महासचिव पशुपति कॉल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से नवनिर्वाचित झारखंड के नए प्रभारी रामकृष्ण पांडा, पूर्व सांसद रमेद्र कुमार, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक उपस्थित रहे. दो दिवसीय राज्य परिषद की बैठक के पहले सत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी अतुल कुमार अंजान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया गया.

इंडिया गठबंधन की कमजोरी से तीसरी बार नरेंद्र मोदी बने पीएम

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड के नए प्रभारी रामकृष्ण पांडा ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा कि तीसरी बार मोदी की सरकार जरूर बन गई लेकिन 400 पार का उनका दावा खोखला साबित हुआ. देश की जनता नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना चाहती थी लेकिन इंडिया गठबंधन के सही और मजबूत गठबंधन नहीं बन पाने की वजह से तीसरी बार केंद्र में मोदी की सरकार बन गयी. उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, लाचारी से त्रस्त हैं बावजूद इसके NDA का तीसरी बार सत्ता में आना देश के हित में नहीं है.

उन्होंने कहा कि झारखंड के विधानसभा के चुनाव में पूरी मजबूती से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को लड़ाई में उतरना है. किसी भी परिस्थिति में विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को टिप्स दिया और कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में जनसरोकार के मुद्दे पर एक्टिविटी तेज करें. गांव-गांव में अभियान चलाकर के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए केंद्र सरकार की नाकामी को जनता के बीच उजागर करें.

सीपीआई लड़ रही राज्य में जल,जंगल और जमीन की लड़ाई

पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि राज्य में जल, जंगल जमीन की हिफाजत की लड़ाई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लड़ रही है. हजारीबाग जिले के बड़का गांव में अडानी कोल ब्लॉक को रद्द करने, चतरा के शिवपुर कठौतिया माइंस में बैठे धरना को समाप्त कराने और आगे आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया. वहीं पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने कहा कि मजदूर किसान की एकता के बल पर आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को लड़ना चाहिए. रमेद्र कुमार ने भी चुनाव की तैयारी में दम कम से उतरने की बात कही.

इस बैठक में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पी.के पांडे, महादेव राम, कन्हाई मल पहाड़िया, पशुपति कॉल, के. डी सिह, किसान सभा के महासचिव पुष्कर महतो, इम्तियाज़ खान, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के महासचिव अशोक यादव, लखन लाल महतो, बनवारी साह गणेश महतो ,रुचिर तिवारी, कृष्ण कुमार मेहता, अजय कुमार सिंह, प्रकाश रजक, जितेंद्र सिंह, गणेश प्रसाद सिंह,,राजेंद्र यादव,स्वयंवर पासवान, इंद्रमणि देवी, सोनिया देवी, सुरेश ठाकुर,अजय कुमार सिंह सहित कई नेता उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- रांची में तीन और चार अगस्त को सीपीआई स्टेट काउंसिल की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति - CPI State Council meeting

इसे भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन का बढ़ेगा कुनबा! जानें, झारखंड में भाजपा को रोकने के लिए कौन इंडिया ब्लॉक के साथ लड़ेगा चुनाव - Jharkhand assembly election

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह विधानसभा सीट पर कभी कांग्रेस और सीपीआई की बोलती थी तूती, अब भाजपा और झामुमो में है सीधी टक्कर - Giridih Assembly Seat

रांची: सीपीआई ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 में 20 से 25 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दो दिवसीय झारखंड स्टेट सीपीआई राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक में कॉमरेड रमेद्र कुमार के प्रस्ताव और राज्य सचिव महेंद्र पाठक की ओर से राजनीतिक-सांगठनिक रिपोर्ट के बाद परिषद के सदस्यों ने अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने के प्रस्ताव की लाभ-हानि पर बहस करते हुए बहुमत से पास किया कि झारखंड में पार्टी 20 से 25 सीटों पर दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी.

सीपीआई राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक

सीपीआई झारखंड राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक आदिवासी महासभा के महासचिव पशुपति कॉल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से नवनिर्वाचित झारखंड के नए प्रभारी रामकृष्ण पांडा, पूर्व सांसद रमेद्र कुमार, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक उपस्थित रहे. दो दिवसीय राज्य परिषद की बैठक के पहले सत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी अतुल कुमार अंजान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया गया.

इंडिया गठबंधन की कमजोरी से तीसरी बार नरेंद्र मोदी बने पीएम

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड के नए प्रभारी रामकृष्ण पांडा ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा कि तीसरी बार मोदी की सरकार जरूर बन गई लेकिन 400 पार का उनका दावा खोखला साबित हुआ. देश की जनता नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना चाहती थी लेकिन इंडिया गठबंधन के सही और मजबूत गठबंधन नहीं बन पाने की वजह से तीसरी बार केंद्र में मोदी की सरकार बन गयी. उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, लाचारी से त्रस्त हैं बावजूद इसके NDA का तीसरी बार सत्ता में आना देश के हित में नहीं है.

उन्होंने कहा कि झारखंड के विधानसभा के चुनाव में पूरी मजबूती से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को लड़ाई में उतरना है. किसी भी परिस्थिति में विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को टिप्स दिया और कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में जनसरोकार के मुद्दे पर एक्टिविटी तेज करें. गांव-गांव में अभियान चलाकर के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए केंद्र सरकार की नाकामी को जनता के बीच उजागर करें.

सीपीआई लड़ रही राज्य में जल,जंगल और जमीन की लड़ाई

पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि राज्य में जल, जंगल जमीन की हिफाजत की लड़ाई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लड़ रही है. हजारीबाग जिले के बड़का गांव में अडानी कोल ब्लॉक को रद्द करने, चतरा के शिवपुर कठौतिया माइंस में बैठे धरना को समाप्त कराने और आगे आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया. वहीं पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने कहा कि मजदूर किसान की एकता के बल पर आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को लड़ना चाहिए. रमेद्र कुमार ने भी चुनाव की तैयारी में दम कम से उतरने की बात कही.

इस बैठक में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पी.के पांडे, महादेव राम, कन्हाई मल पहाड़िया, पशुपति कॉल, के. डी सिह, किसान सभा के महासचिव पुष्कर महतो, इम्तियाज़ खान, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के महासचिव अशोक यादव, लखन लाल महतो, बनवारी साह गणेश महतो ,रुचिर तिवारी, कृष्ण कुमार मेहता, अजय कुमार सिंह, प्रकाश रजक, जितेंद्र सिंह, गणेश प्रसाद सिंह,,राजेंद्र यादव,स्वयंवर पासवान, इंद्रमणि देवी, सोनिया देवी, सुरेश ठाकुर,अजय कुमार सिंह सहित कई नेता उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- रांची में तीन और चार अगस्त को सीपीआई स्टेट काउंसिल की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति - CPI State Council meeting

इसे भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन का बढ़ेगा कुनबा! जानें, झारखंड में भाजपा को रोकने के लिए कौन इंडिया ब्लॉक के साथ लड़ेगा चुनाव - Jharkhand assembly election

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह विधानसभा सीट पर कभी कांग्रेस और सीपीआई की बोलती थी तूती, अब भाजपा और झामुमो में है सीधी टक्कर - Giridih Assembly Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.