ETV Bharat / state

Jharkhand Election Results 2024: चुनाव जीतने के बाद सीपी सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और विकास मुंडा ने दी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION RESULTS

भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की और झामुमो प्रत्याशी विकास मुंडा ने झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने के बाद प्रतिक्रिया दी है.

Jharkhand Election Results 2024
नवनिर्वाचित विधायक सीपी सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और विकास मुंडा. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 6:59 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद पाने में सफल रहे प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. मतगणना स्थल पर चुनाव जीतने वाले सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई देकर जीत की खुशी मनाई. पंडरा स्थित बाजार समिति प्रांगण में बने काउंटिंग सेंटर पहुंचे तमाड़ विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले जेएमएम प्रत्याशी विकास मुंडा ने रांची सीट से लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने में सफल रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता सीपी सिंह को बधाई दी. सीपी सिंह ने भी विकास मुंडा को उनकी जीत पर बधाई दी.

जनता का आशीर्वाद मिलने का था भरोसाः सीपी सिंह

इस दौरान सीपी सिंह ने कहा कि मुझे चुनाव प्रचार के दौरान ही उम्मीद थी कि रांची की जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा और एक बार फिर यह अवसर मिला है जिसे मैं बखूबी निभाऊंगा. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि भले ही वह विरोधी पार्टी के हैं, लेकिन राज्य के वे मुख्यमंत्री हैं तो उनकी पार्टी ने जीत हासिल की है. ऐसे में उन्हें बधाई देना अनुचित नहीं है. बीजेपी के खराब प्रदर्शन की वजह पूछे जाने पर सीपी सिंह ने कहा कि इस पर पार्टी कार्यालय में बंद कमरे के अंदर चर्चा होगी.

जीत के बाद बयान देते नवनिर्वाचित विधायक सीपी सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और विकास मुंडा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

शिल्पी नेहा और विकास मुंडा ने जताया आभार

मांडर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहीं कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में कम संसाधन रहने के बावजूद कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला है. जिसकी वजह से चुनाव जीतने में हम सफल रहे. उन्होंने कहा कि मैं जनता के प्रति आभार जताती हूं और पूरे उत्साह और समर्पण के साथ आगे सेवा करती रहूंगी.

वहीं तमाड़ विधानसभा सीट से जेएमएम के टिकट पर चुनाव जीतने में सफल रहे विकास मुंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति जनता ने विश्वास जताया है. यही वजह है कि हमें प्रचंड बहुमत मिला है और मुझे भी तीसरी बार जनता की सेवा करने का मौका मिला है. मैं जनता के प्रति आभार जताता हूं.

बता दें कि विधानसभा चुनाव का परिणाम आते ही सत्तारूढ़ जेएमएम, कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं की खुशी देखते ही बन रही थी. मतगणना स्थल के बाहर समर्थक जमकर झूमते-नाचते रहे. जैसे-जैसे चुनाव परिणाम उनके पक्ष में आता गया उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसके बाद ढोल-नगाड़ों के बीच समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. इस चुनाव में भाजपा और एनडीए को निराशा हाथ लगी है. जिस वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं में उदासी देखी जा रही थी.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election Results: पटाखों की आवाज और जय-जय झारखंड से गूंज उठा झामुमो कार्यालय, महासचिव ने कहा- शपथ समारोह में खास व्यक्ति को देंगे न्योता

Jharkhand Election Results 2024: बाघमारा सीट से जीत पर भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो बोले, जनता ने दिया आशीर्वाद

Jharkhand Election Results 2024: गिरिडीह के बगोदर में बीजेपी ने हासिल की जीत, हार पर बोले विनोद सिंह- जनता के साथ पहले भी थे आज भी हैं

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद पाने में सफल रहे प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. मतगणना स्थल पर चुनाव जीतने वाले सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई देकर जीत की खुशी मनाई. पंडरा स्थित बाजार समिति प्रांगण में बने काउंटिंग सेंटर पहुंचे तमाड़ विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले जेएमएम प्रत्याशी विकास मुंडा ने रांची सीट से लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने में सफल रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता सीपी सिंह को बधाई दी. सीपी सिंह ने भी विकास मुंडा को उनकी जीत पर बधाई दी.

जनता का आशीर्वाद मिलने का था भरोसाः सीपी सिंह

इस दौरान सीपी सिंह ने कहा कि मुझे चुनाव प्रचार के दौरान ही उम्मीद थी कि रांची की जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा और एक बार फिर यह अवसर मिला है जिसे मैं बखूबी निभाऊंगा. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि भले ही वह विरोधी पार्टी के हैं, लेकिन राज्य के वे मुख्यमंत्री हैं तो उनकी पार्टी ने जीत हासिल की है. ऐसे में उन्हें बधाई देना अनुचित नहीं है. बीजेपी के खराब प्रदर्शन की वजह पूछे जाने पर सीपी सिंह ने कहा कि इस पर पार्टी कार्यालय में बंद कमरे के अंदर चर्चा होगी.

जीत के बाद बयान देते नवनिर्वाचित विधायक सीपी सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और विकास मुंडा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

शिल्पी नेहा और विकास मुंडा ने जताया आभार

मांडर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहीं कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में कम संसाधन रहने के बावजूद कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला है. जिसकी वजह से चुनाव जीतने में हम सफल रहे. उन्होंने कहा कि मैं जनता के प्रति आभार जताती हूं और पूरे उत्साह और समर्पण के साथ आगे सेवा करती रहूंगी.

वहीं तमाड़ विधानसभा सीट से जेएमएम के टिकट पर चुनाव जीतने में सफल रहे विकास मुंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति जनता ने विश्वास जताया है. यही वजह है कि हमें प्रचंड बहुमत मिला है और मुझे भी तीसरी बार जनता की सेवा करने का मौका मिला है. मैं जनता के प्रति आभार जताता हूं.

बता दें कि विधानसभा चुनाव का परिणाम आते ही सत्तारूढ़ जेएमएम, कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं की खुशी देखते ही बन रही थी. मतगणना स्थल के बाहर समर्थक जमकर झूमते-नाचते रहे. जैसे-जैसे चुनाव परिणाम उनके पक्ष में आता गया उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसके बाद ढोल-नगाड़ों के बीच समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. इस चुनाव में भाजपा और एनडीए को निराशा हाथ लगी है. जिस वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं में उदासी देखी जा रही थी.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election Results: पटाखों की आवाज और जय-जय झारखंड से गूंज उठा झामुमो कार्यालय, महासचिव ने कहा- शपथ समारोह में खास व्यक्ति को देंगे न्योता

Jharkhand Election Results 2024: बाघमारा सीट से जीत पर भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो बोले, जनता ने दिया आशीर्वाद

Jharkhand Election Results 2024: गिरिडीह के बगोदर में बीजेपी ने हासिल की जीत, हार पर बोले विनोद सिंह- जनता के साथ पहले भी थे आज भी हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.