ETV Bharat / state

सीपी जोशी का कांग्रेस पर निशाना, कहा-लोकतंत्र की दुहाई देने वालों को अपना इतिहास देखने की जरूरत - CP Joshi targets Congress - CP JOSHI TARGETS CONGRESS

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोाशी ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देने वाली कांग्रेस को अपना इतिहास देखने की जरूरत है.

BJP State head CP Joshi
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोाशी (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 4:30 PM IST

सीपी जोाशी ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज के दिन (आपातकाल) को भारतीय इतिहास का काला धब्बा बताते हुए कांग्रेस को अपना इतिहास देखने की नसीहत दी है. नई दिल्ली में लोकसभा रवाना होने से पहले अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जोशी ने कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में आज के दिन को भुलाया नहीं जा सकता. यह लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन है. जिस दिन लोकतंत्र को अपने अनुचित मंसूबों के कारण रौंदा गया.

जोशी ने कहा कि आज उन दिनों को याद करने का दिन है जब लोकतंत्र के सिपाहियों को 19 महीने तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी उनके त्याग और बलिदान को नमन करती है. उन्हें याद करते हैं कि किस तरीके से उन्हें जेल में डाल दिया गया. मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जोशी ने कहा कि आखिर वे लोग किस मुंह से संविधान की दुहाई देते हैं.

पढ़ें: भजनलाल सरकार लाएगी मीसा बंदियों की पेंशन के लिए कानून, घनश्याम तिवाड़ी बोले-कानून जरुरी, इसका स्वागत - Misa Prisoners Pension

जोशी ने कहा कि उन्हें अपना इतिहास देखना चाहिए कि किस प्रकार से जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने अपने समय में कितनी बार संविधान में बदलाव करवाया. जबकि जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र को बचाने और आम जनता के हितों को लेकर हमेशा आंदोलन किए और नीतियां भी बनाई. कांग्रेस पार्टी का इतिहास भी देखना चाहिए कि उन्होंने किस प्रकार से देश में अपने विरोधियों को दबाने के लिए इमरजेंसी लगाई. आपातकाल लगाया और जनसंघ की विचारधारा के लोगों को जेल में ठूंस दिया गया.

पढ़ें: आज भाजपा मना रही 'ब्लैक डे', प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होगी संगोष्ठी - 49 years of Emergency

उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने 13 महीने और तेरह दिन की सरकार भी चलाई. महज एक वोट से सरकार गिर गई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता को ठोकर मार दी. लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा कि जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक हमारा राजनीतिक इतिहास भी जनता बखूबी जानती है. कांग्रेस का इतिहास भी देश के सामने है, जो लोग आज संविधान की दुहाई देते हैं, उन्हें अपना इतिहास देखने की आवश्यकता है.

सीपी जोाशी ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज के दिन (आपातकाल) को भारतीय इतिहास का काला धब्बा बताते हुए कांग्रेस को अपना इतिहास देखने की नसीहत दी है. नई दिल्ली में लोकसभा रवाना होने से पहले अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जोशी ने कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में आज के दिन को भुलाया नहीं जा सकता. यह लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन है. जिस दिन लोकतंत्र को अपने अनुचित मंसूबों के कारण रौंदा गया.

जोशी ने कहा कि आज उन दिनों को याद करने का दिन है जब लोकतंत्र के सिपाहियों को 19 महीने तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी उनके त्याग और बलिदान को नमन करती है. उन्हें याद करते हैं कि किस तरीके से उन्हें जेल में डाल दिया गया. मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जोशी ने कहा कि आखिर वे लोग किस मुंह से संविधान की दुहाई देते हैं.

पढ़ें: भजनलाल सरकार लाएगी मीसा बंदियों की पेंशन के लिए कानून, घनश्याम तिवाड़ी बोले-कानून जरुरी, इसका स्वागत - Misa Prisoners Pension

जोशी ने कहा कि उन्हें अपना इतिहास देखना चाहिए कि किस प्रकार से जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने अपने समय में कितनी बार संविधान में बदलाव करवाया. जबकि जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र को बचाने और आम जनता के हितों को लेकर हमेशा आंदोलन किए और नीतियां भी बनाई. कांग्रेस पार्टी का इतिहास भी देखना चाहिए कि उन्होंने किस प्रकार से देश में अपने विरोधियों को दबाने के लिए इमरजेंसी लगाई. आपातकाल लगाया और जनसंघ की विचारधारा के लोगों को जेल में ठूंस दिया गया.

पढ़ें: आज भाजपा मना रही 'ब्लैक डे', प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होगी संगोष्ठी - 49 years of Emergency

उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने 13 महीने और तेरह दिन की सरकार भी चलाई. महज एक वोट से सरकार गिर गई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता को ठोकर मार दी. लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा कि जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक हमारा राजनीतिक इतिहास भी जनता बखूबी जानती है. कांग्रेस का इतिहास भी देश के सामने है, जो लोग आज संविधान की दुहाई देते हैं, उन्हें अपना इतिहास देखने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.