ETV Bharat / state

उपचुनाव को लेकर सीपी जोशी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, पांचों सीटों पर नतीजों को लेकर किया दावा - CP Joshi Big Claim - CP JOSHI BIG CLAIM

CP Joshi Big Statement, राज्य भाजपा अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी सोमवार को कुचामन के दौरे पर रहे. यहां ब्राह्मण समाज ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए जोशी ने आगामी उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि राज्य की भजनलाल सरकार ने छह माह के कार्यकाल में सभी वर्गों को समान रूप से ख्याल रखा है. यही वजह है कि हम आगामी उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

CP Joshi Big Statement
सीपी जोशी का बड़ा दावा (ETV BHARAT Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 4:24 PM IST

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी (ETV BHARAT Kuchaman City)

कुचामनसिटी. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी सोमवार को डीडवाना कुचामन के दौरे पर रहे. इस दौरान कुचामन सिटी में सर्व ब्राह्मण समाज व युवा ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष विमल पारीक के नेतृत्व में सांसद जोशी का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया. इस मौके पर मीडियाकर्मयियों से मुखातिब हुए सीपी जोशी ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है, जिसमें हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने पिछले छह माह में जनता से जुड़े कामों को तेजी से कराया है. साथ ही उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में राज्य की जनता विकास को तरस रही थी. यहां तक कि कांग्रेस ने जनता से किए वादों को भी पूरा नहीं किया. सीपी जोशी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जो बजट पेश किया है, वो ऐसा बजट है, जिसकी तारीफ विपक्ष के लोग भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बजट में हर तबके का पूरा ख्याल रखा गया है.

इसे भी पढ़ें - सीपी जोशी का बड़ा हमला-राजेश पायलट व माधवराव सिंधिया की रहस्यमयी मौत की कांग्रेस ने नहीं कराई जांच

उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छ राजस्थान, समर्थ राजस्थान, सशक्त राजस्थान और विकसित राजस्थान की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए इस बार राज्य की भजनलाल सरकार ने बजट पेश किया. हालांकि, जब उनसे पानी की समस्या के समाधान के बारे में सवाल किया गया तो जोशी ने कहा कि इसको लेकर उच्च स्तर पर चर्चाओं का दौर जारी है. वहीं, खाद्य सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि माना कि इस योजना में जो पात्र नहीं है वो तो इसका फायदा उठा रहे हैं और जो जरूरतमंद हैं, उन्हें योजना का सही अर्थों में फायदा नहीं मिल पा रहा है. इस समस्या को भी जल्द ही दूर किया जाएगा.

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी (ETV BHARAT Kuchaman City)

कुचामनसिटी. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी सोमवार को डीडवाना कुचामन के दौरे पर रहे. इस दौरान कुचामन सिटी में सर्व ब्राह्मण समाज व युवा ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष विमल पारीक के नेतृत्व में सांसद जोशी का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया. इस मौके पर मीडियाकर्मयियों से मुखातिब हुए सीपी जोशी ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है, जिसमें हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने पिछले छह माह में जनता से जुड़े कामों को तेजी से कराया है. साथ ही उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में राज्य की जनता विकास को तरस रही थी. यहां तक कि कांग्रेस ने जनता से किए वादों को भी पूरा नहीं किया. सीपी जोशी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जो बजट पेश किया है, वो ऐसा बजट है, जिसकी तारीफ विपक्ष के लोग भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बजट में हर तबके का पूरा ख्याल रखा गया है.

इसे भी पढ़ें - सीपी जोशी का बड़ा हमला-राजेश पायलट व माधवराव सिंधिया की रहस्यमयी मौत की कांग्रेस ने नहीं कराई जांच

उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छ राजस्थान, समर्थ राजस्थान, सशक्त राजस्थान और विकसित राजस्थान की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए इस बार राज्य की भजनलाल सरकार ने बजट पेश किया. हालांकि, जब उनसे पानी की समस्या के समाधान के बारे में सवाल किया गया तो जोशी ने कहा कि इसको लेकर उच्च स्तर पर चर्चाओं का दौर जारी है. वहीं, खाद्य सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि माना कि इस योजना में जो पात्र नहीं है वो तो इसका फायदा उठा रहे हैं और जो जरूरतमंद हैं, उन्हें योजना का सही अर्थों में फायदा नहीं मिल पा रहा है. इस समस्या को भी जल्द ही दूर किया जाएगा.

Last Updated : Jul 15, 2024, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.