अलीगढ़/हमीरपुर : जिले के लोधा थाना क्षेत्र के नेहरा गांव में गुरुवार को दिलदहला देने वाली घटना सामने आई. हीरापुर गौशाला में काम करने वाले एक कर्मचारी की बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान गौशालाकर्मी दिनेश के रूप में हुई है.
दिनेश के छोटे भाई राजकुमार ने घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताया है. भाई राजकुमार ने बताया कि गौशाला कर्मी दिनेश (40) अपने रोजमर्रा के काम के बाद लौट रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार दो हमलावरों ने उसे घेर लिया. जान बचाने के लिए दिनेश ने आलू के खेत में भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने पीछा करते हुए उसे गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले भरतपुर के रहने वाले कुछ लोगों से मृतक का विवाद हुआ था. भाई राजकुमार का आरोप है कि इसी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है.
वहीं इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना इलाके की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है. परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हमलावरों की पहचान के लिए प्रयास जारी है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी गभाना देवेंद्र नाथ ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ मौका मुआयना किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है. सभी पहलुओं पर जांच प्रचलित करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
हमीरपुर में गाली गलौज और थप्पड़ मारने पर की थी हत्या : जिले में बीती 24 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के गांव चकदहा निवासी एक ई-रिक्शा चालक जगन्नाथ कुशवाहा (40) की हत्या के मामले में मौदहा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मौदहा कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि आरोपी को बीती शाम मदारपुर मोड़ के नजदीक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी के पास से मोबाइल, मोटरसाइकिल व आलाकत्ल बरामद किया गया है.
पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी राहुल यादव ने बताया कि 23 नवंबर को दोनों ने एक साथ शराब पी थी और नशे में सड़क पर बाइक से गिर गए थे, जिस पर जगन्नाथ ने गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मार दिया था. इससे नाराज होकर उसने जगन्नाथ के सिर पर डंडे से वारकर उसकी छाती में बैठकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके साथ ही शव को सड़क किनारे झाड़ियों में छिपा दिया था और उसका मोबाइल व मोटरसाइकिल लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ था. कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया है.