संभल : जिले में पंवासा ब्लॉक के गांव सिंहावली में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. गौशाला में ट्रैक्टर से गाय को रस्सी से बांधकर खींचने का वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई. इस मामले में पंचायत सचिव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पूरा मामला संभल जिले के पंवासा ब्लॉक के गांव सिंहावली की गौशाला का बताया जा रहा है. यहां का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गोवंशीय पशु के साथ अमानवीय कृत्य किया गया है जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियो में ट्रैक्टर में लगे हैरो से गोवंशीय पशु को रस्सी से बांधकर खींचते हुए देखा जा सकता है. ट्रैक्टर चालक निर्दयता से गोवंश को खींचता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव पवन कुमार शर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम प्रधान ओमवती, किशोर, कालू और ट्रैक्टर चालक नेम सिंह के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर वायरल वीडियो की जांच मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कराई गई. जांच में पाया गया कि पशु बीमार था, जिसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था. पशु को ट्रैक्टर में लगे हैरो के सहारे रस्सी से बांधकर खींचकर ले जाने का मामला गंभीर है. इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव पवन कुमार शर्मा की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान ओमवती सहित चार लोगों पर थाना कैला देवी में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
गोवंशों के अवशेष मिलने पर भड़का ग्रामीणों का अक्रोश
मुजफ्फरनगर: जिले के कोतवाली थाना इलाके के रसूलपुर और कलरपुर के जंगलों में गोवर्धन पूजा के दिन कई गोवंशों के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. मौके पर ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के लोगों ने पहुंचकर भारी विरोध जताया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेषों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि, जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं सीओ सिटी ब्योम बिंदल भी मौके पर पहुंचे और जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया. वहीं मामले में पुलिस की दो टीमें गठित कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : Watch Video: गाय को बेरहमी से बांधकर लाठी से पीटा, अब पहुंचा जेल
यह भी पढ़ें : रोहतक में शख्स ने बेल्ट से कुत्ते को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो, केस दर्ज