दुर्ग : रुआबांधा क्षेत्र में गौवंश को चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी रुआबांधा क्षेत्र से ही की गई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला है.पुलिस ने गिरफ्तारी और जुलूस निकालने के बाद पशुओं पर क्रूरता करने वालों को सख्त हिदायत दी है कि जो भी इस तरह की हरकत आगे करेगा,उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
कौन है आरोपी : जिस बदमाश ने गाय को चाकू मारा है.वो आदतन बदमाश किस्म का है. जिसे पुलिस ने पहले भी जेल भेजा है. आरोपी ने जब गाय पर चाकू से वार किया तो पूरा चाकू उसके पेट में घुस गया.इसके बाद आरोपी उसे निकालने के लिए गाय के पीछे भागा.लेकिन गाय भाग चुकी थी. आरोपी की पहचान पुलिस ने रामशंकर के तौर पर की है. पुलिस ने इस घटना के सीसीटीवी को देखने के बाद मौके पर मौजूद अन्य गवाहों को भी बुलाकर गवाही दर्ज की है.घटना के बाद से आरोपी फरार था . जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद रुआबांधा क्षेत्र में जुलूस निकाला.
'' गाय को चाकू मारकर घायल किया गया था.जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई थी.आरोपी का नाम रामशंकर है.जो पहले भी अपराध के बाद जेल जा चुका है.शिकायत के बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.साथ ही लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि इस तरह की हरकत बिल्कुल भी ना करें.''- राजकुमार लहरे,टीआई भिलाई नगर
क्या थी घटना : भिलाई के रुआबांधा क्षेत्र में गौवंश के साथ निर्ममता करने का मामला सामने आया है.यहां एक शराबी युवक ने गाभिन गाय के पेट में चाकू घुसा दिया. चाकू मारने की पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई है. इस घटना के बाद गौवंश प्रेमियों में काफी गुस्सा था. पशु प्रेमियों और गाय के मालिक ने चाकू लगने की जानकारी लगने के बाद गाय को अस्पताल पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने गाय के पेट से चाकू को बाहर निकाला है. गाय 4 माह की गाभिन भी बताई जा रही है.
दुर्ग जिले में बढ़ी पशु क्रूरता : आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में पशु क्रूरता का मामला लगातार सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा दुर्ग जिले में पशु क्रूरता के मामले देखने को मिल रहे हैं. ताजा घटनाक्रम रुआबांधा इलाके का है,जिसमें गाय के पेट में चाकू मारा गया.वहीं ग्राम निकुंभ में एक शख्स ने कुत्ते को फांसी लगाकर हत्या कर दी थी.इस घटना के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी.