अलवर. जिले में गोतस्करी की घटनाएं थम नहीं पा रही है. बुधवार सुबह पुलिस को हरसोली रोड पर 5-6 व्यक्ति गायों को जबरन पिकअप में चढ़ाते नजर आए. खैरथल थाना पुलिस के कार्रवाई करने पर गोतस्करों ने पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. बाद में पुलिस ने गोतस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनके कब्जे से दो गायों को मुक्त कराया और एक गौ तस्कर को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया.
थाना अधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि सूचना पर बुधवार सुबह पुलिस को हरसोली रोड पर 5-6 व्यक्ति गायों को जबरदस्ती पिकअप में चढ़ाते दिखे. पुलिस जीप को देखकर गोतस्करों ने पुलिस पर पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. घटना के दौरान पत्थर लगने से कांस्टेबल विजय सिंह और कांस्टेबल गोवर्धन लाल को चोटें आई. पुलिस सहयोग के लिए आए गौ रक्षकों की गाड़ी का शीशा भी टूट गया. पुलिस की कार्रवाई देख गोतस्कर पिकअप गाड़ी से भागने लगे. इस कारण रस्सों से बंधी दो गायें वहीं रह गई. पुलिस को देख एक गौ तस्कर बाइक से भागने लगा, जिसे मौके पर ही गो सेवकों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया.
पढ़ें: अलवर में ग्रामीणों की मदद से 6 गोतस्कर पकड़े, 5 गोवंश मुक्त कराए - CATTLE SMUGGLERS WERE CAUGHT
थानाधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना पर बिना नंबरी पिकअप के लिए नाकाबंदी करवाई गई और पिकअप का काफी दूर तक पीछा किया गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर गोस्तकर फरार हो गए. पुलिस ने रस्सों से बंधी दो गायों को गौशाला भिजवाया. वहीं पुलिस ने हबीब पुत्र इब्राहिम निवासी गंद भौंड, थाना फिरोजपुर झिरका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पकड़े गए गोतस्कर से पूछताछ कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.