अंबाला: हरियाणा में अंबाला की डिफेंस कॉलोनी में एक गाय की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि गाय की करंट लगने से तड़प-तड़प कर मौत हो गई, इसके लिए नगर परिषद और बिजली विभाग जिम्मेदार है. क्योंकि उनकी लापरवाही के चलते कई बार लोगों को भी करंट लग गया है. लोगों ने बताया कि नगर परिषद और बिजली विभाग को इस मामले की शिकायत दी थी. गली में सीवरेज का गंदा पानी खड़ा रहता है. वहीं बिजली की तारें लटकी रहती है. जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यहां बच्चों को भी कई बार करंट लग चुका है.
बिजली विभाग और नगर परिषद पर आरोप: स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर परिषद और बिजली विभाग ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया. जबकि उनको बार-बार बिजली की तारे लटकने और सीवरेज का पानी खड़ा रहने की शिकायतें दी गई है. सीवरेज के गंदे पानी से लोगों के स्वास्थ्य को भी खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले नगर परिषद ईओ को मेमोरेंडम दिया था कि कॉलोनी में सीवरेज का पानी बहुत बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद ईओ ने सेनेटरी इंसपेक्टर बैनीवाल की स्पॉट पर जाकर देखने की ड्यूटी लगाई और वे यहां आए. उन्होंने कहा कि मोटर लगाकर ये पानी निकाल दिया जाएगा. लेकिन यहां कोई काम नहीं हुआ.
बच्चों को भी लग चुका है करंट: लोगों का कहना है कि सीवरेज से ओवर फ्लो होकर पानी रिस रहा है. उसमे करंट भी आ सकता है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के बच्चे भी यहां खेलते हैं. बच्चे कई बार करंट की चपेट में आ गए हैं. कोई बड़ा हादसा हो, तो जिम्मेदारी किसकी होगी. हालांकि जब बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर बिजली काट दी. लेकिन नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर यहां नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़ें: गाय के घी के कारण बदल गई इस गांव की किस्मत, नोटों की हो रही बरसात! जानें किसने बढ़ाया मदद का हाथ