भरतपुर. जिले के थाना चिकसाना क्षेत्र के गांव फुलवारा में शनिवार को जमीनी विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. महज 15 बिस्वा जमीन के विवाद को लेकर ताऊ के लड़के ने अपने सगे चाचा के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस हत्याकांड में इस्तेमाल किए हथियार की बरामदगी के प्रयास कर रही है
ग्रामीण सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि शनिवार को गांव फुलवारा सूरजमल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि "शनिवार को सुबह 9 बजे गांव फुलवारा में मेरी जमीन पर कब्जा करने की नियत से मुकेश, सुरेश, रामू, बच्चूसिंह, ओमवती और श्यामू, कृपाल, कान्हा, राना अपने हाथों में लाठी-डण्डे व अवैध हथियार लेकर आए. आते ही मेरे व मेरी पत्नि, बच्चों के साथ मारपीट करने लगे. मुकेश पुत्र बच्चू ने अवैध हथियार से मेरे पुत्र सोनू उर्फ चिंकू के गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई."
इसे भी पढ़ें-जमीन विवाद में भतीजों ने ली चाचा की जान, मामला दर्ज
ग्रामीण सीओ ने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव पहुंची. इस दौरान आरोपी सुरेश पुत्र बच्चू सिंह इकरन रेलवे स्टेशन के पास खेतों में छुपकर बैठा था, जिसे खेत से गिरफ्तार किया गया, जबकि घटना में शामिल आरोपी बच्चू सिंह और ओमवती को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सुरेश द्वारा घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार के बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं
यह थी घटना की वजह : सीओ ने बताया कि मामला 15 बिस्वा जमीन का है. तीन भाई वाछर सिंह, बच्चू सिंह और चंगा सिंह के नाम 5-5 बिस्वा जमीन हिस्से में मिली थी, इसमें तीनों में से एक भाई वाछर सिंह की शादी न होने पर उसके हिस्से की जमीन बच्चू और चंगा को मिल गई थी. 15 बिस्वा जमीन का कुछ हिस्सा किसी की जमीन में आ गया. बच्चू अपने परिवार के साथ भरतपुर में रहता था. बच्चू ने अपने हिस्से की जमीन को गांव के एक व्यक्ति को बेच दिया. बेची गई जमीन पूरी नहीं होने पर बच्चू अपने परिवार और खरीदार के साथ गांव पहुंचा. जमीन पूरी करने के लिए बच्चू सिंह अपने भाई चंगा की जमीन में से कुछ हिस्सा लेना चाहता था, जिसकी वजह से यह घटना हुई.