बूंदी. शहर के सरकारी अस्पताल के बाहर से सोमवार रात को युवक से मारपीट कर अपहरण के मामले में गिरफ्तार 8 जनों को कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को सीजेएम न्यायालय में पेश किया. यहां से सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में पीड़ित राधेश्याम निवासी माटूंदा की मां मौसम बाई ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसके बेटे को सात आठ जने सरकारी अस्पताल के बाहर से मारपीट कर जबरन गाड़ी में डालकर कोटा की ओर ले गए हैं. सूचना लगते ही कोतवाली पुलिस ने जिले में नाकांबदी कराई और केशोरायपाटन के यहां से सभी को दबोच लिया. पीड़ित युवक को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाया.
पढ़ें: युवक का अपहरण करने वाला इनामी बबलू ठाकुर गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मामले
पीड़ित की मां के अनुसार एक चौपहिया वाहन में सवार होकर सात से आठ जने आए थे और पुत्र राधेश्याम को अस्पताल के बाहर से जबरन मारपीट करके गाड़ी में बैठाकर ले गए. सूचना लगते ही पुलिस ने जिलेभर में नाकांबदी कराई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर के.पाटन टोल प्लाजा के यहां पुलिस ने एक वाहन को राउंड कर तलाशी ली तो अपहरण युवक राधेश्याम गाड़ी में मिला.
इनको किया था गिरफ्तार: कोतवाली थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि मामले में टोंक के सतवाड़ा निवासी आरोपी मंगल सिंह, राजेश, जगदीश, सियाला सुखपुरा निवासी दिनेश, घाड थाना बाबूलाल, कजोड़मल व करवर थाना के अंतरदा निवासी अजय को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार इनके बीच किसी पुराने मामले को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया था. कोतवाली पुलिस ने अनुसंधान के बाद सभी आठ आरोपियों को सीजेएम न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने सभी आठ आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.