चित्तौड़गढ़ : नाता विवाह की राशि को लेकर करीब 12 आरोपियों ने 5 दिन पहले एक दंपती को अगवा कर लिया था. आरोपी दंपती को कन्नौज के जंगलों में बंधक बनाकर रखे, जहां उनसे मारपीट की. साथ ही आरोप है कि पानी मांगने पर आरोपियों ने उन्हें पेशाब पिलाया. हालांकि, इस बीच हालत गंभीर होने पर आरोपी उन्हें बेगू छोड़ गए. पारसोली थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि पीड़ित की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए चित्तौड़गढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस संबंध में फिलहाल तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन घटना हुई है. ऐसे में पुलिस खुद से मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि यह पूरा मामला नाता विवाह का है. जनवरी माह में एक महिला के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जांच में उसके नाता विवाह कर लेने की बात सामने आई थी. उन्होंने आगे बताया कि अगवा व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी है. उसके शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं.
इसे भी पढ़ें - नाता विवाह में बाधा बनी पत्नी, तो गला घोंटकर मार डाला, पति, सास सहित तीन गिरफ्तार
पीड़ित शख्स ने बताया कि घटना 25 सितंबर की है. उसने महिला से नाता विवाह किया था. उसके बाद से उसके पहले ससुराल वाले नाता विवाह की राशि मांग रहे थे. घटना से 2 दिन पहले 23 सितंबर को उसके भाई को आरोपी उठा ले गए और बंधक बनाकर उसे रखे थे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसे छोड़ दिए. किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका में पारसोली पुलिस मौके पर पहुंची.
पीड़ित का आरोप है कि किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं ली गई और 25 सितंबर को 12 लोग सुबह बिछोर में अपनी बहन के घर सोने होने पर उसे और उसकी पत्नी को उठा ले गए. उसके बाद उसे कन्नौज के जंगलों में एक पेड़ से बांध दिया और बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की.