ETV Bharat / state

ताजमहल घूमने आए दंपती का डॉगी लापता, खोजने वाले को 10 हजार इनाम का किया ऐलान - AGRA TAJMAHAL NEWS

आगरा के होटल में दो डॉग के साथ ठहरे थे गुरुग्राम के रहने वाले दंपती, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मदद की अपील की

Etv Bharat
होटल से डॉगी लापता. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 1:30 PM IST

आगराः मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने आए दंपती का पेट डॉगी गुम हो गया है. जिससे पर्यटक दंपति परेशान हैं. उन्होंने अपने डॉगी की खूब खोजबीन की, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा. परेशान दंपती ने अब लोगों से अपील की है कि जो भी उनके डॉगी का खोजने में मदद करेगा, उसे दस हजार रुपये इनाम में देंगे. पर्यटक दंपति ने सोशल मीडिया पर भी लापता पेट डॉगी खोजने में मदद करने की गुहार लगाई है. इसके साथ हीएसीपी ताज सुरक्षा से शिकायत की है.

3 नवंबर को होटल से भागी डॉगीः गुरुग्राम निवासी विपायन एयर इंडिया में अधिकारी हैं. विपायन अपनी पत्नी कस्तूरी के साथ ताजमहल देखने के लिए आगरा एक नवंबर को आए थी. विपायन और कस्तूरी ने डॉगी को लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसमें कह रहे हैं कि हम लोग 1 नवंबर को आगरा आए तो होटल ताज व्यू में ठहरे. उनके साथ दो पेट भी डॉग थे. होटल पेट फ्रेंडली है. उनके यहां पर पेट के लिए सर्विस की सुविधा है. रविवार 3 नवंबर को सुबह साढे आठ बजे होटल के कर्मचारियों के हवाले अपने दो डॉग करके फतेहपुर सीकरी गए थे. इसके बाद साढे ग्यारह बजे होटल कर्मचारियों ने कॉल करके बताया कि हमारी डॉग भाग गई है. हम लोग तुरंत वहां से लौट कर आए. करीब एक बजे होटल आए तो पता चला कि साढे नौ बजे वहां से भाग गई थी. अंतिम बार मेट्रो स्टेशन पर दिखी थी.

डॉगी खोजने की लगाई गुहार. (Video Credit; Social Media)
वैक्सीनेट डॉग, काटती भी नहीं विपायन ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अपनी डॉग का नाम भी बताया है. कहा कि ये वैक्सीनेट है, काटती नहीं हैं. उसे प्यार से बुलाएंगे तो पास आ जाएगी. इसलिए, घबराए नहीं. उसकी गर्दन में एक चिप है. यदि किसी को इसके बारे में पता चले तो तुरंत बताएं. होटल ने तीन घंटे के लिए 2000 चार्ज भी किए. मगर, एक पेट डॉग गायब है. उसका कहीं पता नहीं चल रहा है. इस बारे में ताज सुरक्षा एसीपी से भी मिलकर शिकायत की है. विपायन का कहना है कि जो भी पेट डॉग की जानकारी देगा, हम उसे 10 हजार रुपये इनाम में देंगे.

इसे भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने आगरा नगर निगम की याचिका की खारिज, एनजीटी का 58.39 करोड़ के मुआवजा आदेश रखा बरकरार

आगराः मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने आए दंपती का पेट डॉगी गुम हो गया है. जिससे पर्यटक दंपति परेशान हैं. उन्होंने अपने डॉगी की खूब खोजबीन की, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा. परेशान दंपती ने अब लोगों से अपील की है कि जो भी उनके डॉगी का खोजने में मदद करेगा, उसे दस हजार रुपये इनाम में देंगे. पर्यटक दंपति ने सोशल मीडिया पर भी लापता पेट डॉगी खोजने में मदद करने की गुहार लगाई है. इसके साथ हीएसीपी ताज सुरक्षा से शिकायत की है.

3 नवंबर को होटल से भागी डॉगीः गुरुग्राम निवासी विपायन एयर इंडिया में अधिकारी हैं. विपायन अपनी पत्नी कस्तूरी के साथ ताजमहल देखने के लिए आगरा एक नवंबर को आए थी. विपायन और कस्तूरी ने डॉगी को लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसमें कह रहे हैं कि हम लोग 1 नवंबर को आगरा आए तो होटल ताज व्यू में ठहरे. उनके साथ दो पेट भी डॉग थे. होटल पेट फ्रेंडली है. उनके यहां पर पेट के लिए सर्विस की सुविधा है. रविवार 3 नवंबर को सुबह साढे आठ बजे होटल के कर्मचारियों के हवाले अपने दो डॉग करके फतेहपुर सीकरी गए थे. इसके बाद साढे ग्यारह बजे होटल कर्मचारियों ने कॉल करके बताया कि हमारी डॉग भाग गई है. हम लोग तुरंत वहां से लौट कर आए. करीब एक बजे होटल आए तो पता चला कि साढे नौ बजे वहां से भाग गई थी. अंतिम बार मेट्रो स्टेशन पर दिखी थी.

डॉगी खोजने की लगाई गुहार. (Video Credit; Social Media)
वैक्सीनेट डॉग, काटती भी नहीं विपायन ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अपनी डॉग का नाम भी बताया है. कहा कि ये वैक्सीनेट है, काटती नहीं हैं. उसे प्यार से बुलाएंगे तो पास आ जाएगी. इसलिए, घबराए नहीं. उसकी गर्दन में एक चिप है. यदि किसी को इसके बारे में पता चले तो तुरंत बताएं. होटल ने तीन घंटे के लिए 2000 चार्ज भी किए. मगर, एक पेट डॉग गायब है. उसका कहीं पता नहीं चल रहा है. इस बारे में ताज सुरक्षा एसीपी से भी मिलकर शिकायत की है. विपायन का कहना है कि जो भी पेट डॉग की जानकारी देगा, हम उसे 10 हजार रुपये इनाम में देंगे.

इसे भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने आगरा नगर निगम की याचिका की खारिज, एनजीटी का 58.39 करोड़ के मुआवजा आदेश रखा बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.