पानीपत: हरियाणा में मोहब्बत का एक मार्मिक मामला सामने आया है. पानीपत जिले के गांव सिंक पाथरी में पथरी माता मंदिर में झज्जर के एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों को बेसुध हालत में देखकर मंदिर में आए श्रद्धालुओ ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती किया.
दोनों प्रेमी युगल का पानीपत सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों झज्जर के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. जानकारी देते हुए युवक विष्णु ने बताया कि वह झज्जर जिले के एक गांव का रहने वाला है और राजस्थान के आरटीओ विभाग में डीसी रेट पर कंप्यूटर के पद कार्यरत है. वो अपने पास के ही गांव की रहने वाली एक लड़की से वो प्यार करता है.
लड़के के मुताबिक वो जिस लड़की से प्यार करता है उससे शादी करना चाहता है. शादी के लिए लड़के के घर वाले राजी हो गए लेकिन लड़की के परिजन इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं हैं. लड़के के मुताबिक लड़की वालों ने अपनी बेटी का रिश्ता कहीं और तय कर दिया. जिससे वो बेहद दुखी हो गया. और घर से भागकर लड़का-लड़की ने मंदिर में शादी करने का फैसला किया.
परिजनों की नाराजगी के चलते दोनों ने 10 जुलाई को घर से भागकर शादी करने की योजना बनाई. प्लान के मुताबिक दोनों 10 जुलाई को घर से भाग कर सीधा राजस्थान के खाटू श्याम पहुंचे. वहां दो दिन रुकने के बाद सालासर धाम पर पहुंचे और फिर 2 दिन पहले पानीपत के गांव सिंक में पथरी माता मंदिर पहुंचे. यहां धर्मशाला में कमरा लेकर दोनों रुके हुए थे. शुक्रवार सुबह 7 बजे दोनों ने मंदिर में शादी की और उसके बाद मंदिर परिसर में ही जहर खा लिया.
प्रेमी युगल के सुसाइड करने का मामला तब पता चला जब मंदिर में कुछ लोग पूजा करने पहुंचे. श्रद्धालुओं ने दोनों को जब बेसुध देखा तो डायल 112 पर फोन करके इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती किया. फिलहाल प्रेमी जोड़े की हालत सामान्य बताई जा रही है.