गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस जवानों की थ्री लेयर सिक्योरिटी में 4 जून को कोरबा लोकसभा के मरवाही विधानसभा क्षेत्र में मतगणना होगी. सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी.
जीपीएम में यहां होगी काउंटिंग: गुरुकुल स्थित स्ट्रांग रूम में कोरबा लोकसभा के मरवाही विधानसभा के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी. मतगणना के दौरान स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा थ्री लेयर में की गई है. जिसमे एसएसबी और जिला पुलिस बल के जवान अलग अलग लेयर पर सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए.
काउंटिंग के लिए रूट प्लान: 4 जून 2024 को सेमरा से लेकर रानी दुर्गावती तिराहा तक आम लोगों के लिए गाड़ी से आना प्रतिबंधित रहेगा. पेंड्रा से गौरेला आने जाने के लिए कोर्ट वाला रोड आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा.
मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना एजेंट व मीडिया कर्मियों के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था की गई है.मतगणना कर्मियों, अभिकर्ताओं को पहचान पत्र लेकर आने पर इंट्री मिलेगी. मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैब, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, नुकीली सामाग्री माचिस, लाइटर प्रतिबंध रहेगा. प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट के लिए जिला अस्पताल के सामने प्रवेश द्वार बनाया गया है.मीडिया कर्मियों के लिए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से एंट्री और बैठक व्यवस्था की गई है.