नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए मतगणना स्थल कॉमनवेल्थ गेम विलेज में बनाया गया है. जहां मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना से जुड़े अधिकारी और स्टाफ मतगणना केंद्र पहुंच चुके हैं. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पास पर ही मतगणना स्थल पर घुसने की इजाजत है.
मतगणना स्थल पर आने वाले लोगों का पास चेक कर ही अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है. गाड़ियों की भी जांच के बाद ही एंट्री दी जा रही है. बता दें कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कुलदीप कुमार की सीधी टक्कर है. यहां से पिछले दो चुनाव में लगातार भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टीर्की ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना के मद्देनज़र उत्तर पूर्वी जिला पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है. नागरिकों की सुरक्षा के लिए सघन पेट्रोलिंग और चेकिंग की जा रही है. संवेदनशील इलाकों में खासतौर पर नजर रखी जा रही है. संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. दिल्ली यूपी के बॉर्डर इलाकों पर भी नजर रखी जा रही है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी एंट्री कार्ड पर ही एंट्री के इजाजत होगी. कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है. मतगणना स्थल के आसपास भीड़ न हो इसका खास इंतजाम किया गया है.