ETV Bharat / state

लोक सेवा ऑपरेटर्स की काउंसिलिंग, आवास मित्रों के लिए जरूरी खबर - Manendragarh Chirmiri Bharatpur job

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में लोक सेवा ऑपरेटर्स की काउंसिलिंग की तारीख की घोषणा की गई है. इसके अलावा आवास मित्रों के अभ्यर्थियों की पात्र और अपात्रों की लिस्ट भी जारी की गई है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट कार्यालय से इसकी जानकारी ले सकते है.

MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR JOB
एमसीबी जॉब न्यूज (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2024, 12:02 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से लोक सेवा ऑपरेटर पद की भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों की कम्प्यूटर योग्यता परीक्षा ली गई थी. 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल में कम्प्यूटर योग्यता परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में कुल 148 पात्र अभ्यर्थियों में से 48 अभ्यर्थी शामिल हुए. मंगलवार को पात्र अभ्यर्थियों को मिले नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट जिले के वेवसाइट manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in पर जारी की गई. कलेक्टर कार्यालय में भी लिस्ट लगाई गई है.

लोक सेवा ऑपरेटर्स की काउंसिलिंग 27 सितंबर को: लोक सेवा ऑपरेटर भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना है. लोक सेवा ऑपरेटर पदों की भर्ती विज्ञापन में दिखाए गए 10 कार्यालयों में 16 पदों के लिए अभ्यर्थियों ने 1 से ज्यादा कार्यालयों के लिए आवेदन किया. ऐसे 48 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जा रही है. 27 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजे कार्यालय कलेक्ट्रेट में अभ्यर्थियों को कार्यालय चुनने का अवसर दिया जाएगा. अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ जरूर पहुंच जाएं.

एमसीबी आवास मित्रों से 30 सितंबर तक दावा आपत्ति: जिला पंचायत (डीआरडीए) के जानकारी अनुसार मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के विकासखण्डवार आवास मित्र कलस्टर में 12 सितंबर को 1 आवास मित्र के लिए भरे गए आवेदन की जांच की गई. जिसके बाद जनपद पंचायत भरतपुर अंतर्गत (पात्र-83 अपात्र-100) कुल 183, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में (पात्र-147 अपात्र- 90) कुल 237, जनपद पंचायत खडगवां में (पात्र-127 अपात्र- 57) कुल 184, इस प्रकार कुल 604 आवेदनों में पात्र 357 और अपात्र 247 हुए है. इसकी लिस्ट मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की वेबसाइट में अपलोड करा दी गई है. 30 सितंबर 2024 दोपहर 2 बजे तक दावा आपत्ति पेश किया जा सकता है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती, मेरिट लिस्ट आउट, दावा आपत्ति करने की ये है आखिरी डेट - Anganwadi Recruitment
हिंदी अंग्रेजी स्टेनोग्राफर संविदा भर्ती के लिए दावा आपत्ति, इस दिन तक करें अप्लाई - Stenographer Recruitment
छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती, विभिन्न विभागों में निकली वैकेंसी, सीएम साय ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान - BUMPER RECRUITMENT IN CG

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से लोक सेवा ऑपरेटर पद की भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों की कम्प्यूटर योग्यता परीक्षा ली गई थी. 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल में कम्प्यूटर योग्यता परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में कुल 148 पात्र अभ्यर्थियों में से 48 अभ्यर्थी शामिल हुए. मंगलवार को पात्र अभ्यर्थियों को मिले नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट जिले के वेवसाइट manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in पर जारी की गई. कलेक्टर कार्यालय में भी लिस्ट लगाई गई है.

लोक सेवा ऑपरेटर्स की काउंसिलिंग 27 सितंबर को: लोक सेवा ऑपरेटर भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना है. लोक सेवा ऑपरेटर पदों की भर्ती विज्ञापन में दिखाए गए 10 कार्यालयों में 16 पदों के लिए अभ्यर्थियों ने 1 से ज्यादा कार्यालयों के लिए आवेदन किया. ऐसे 48 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जा रही है. 27 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजे कार्यालय कलेक्ट्रेट में अभ्यर्थियों को कार्यालय चुनने का अवसर दिया जाएगा. अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ जरूर पहुंच जाएं.

एमसीबी आवास मित्रों से 30 सितंबर तक दावा आपत्ति: जिला पंचायत (डीआरडीए) के जानकारी अनुसार मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के विकासखण्डवार आवास मित्र कलस्टर में 12 सितंबर को 1 आवास मित्र के लिए भरे गए आवेदन की जांच की गई. जिसके बाद जनपद पंचायत भरतपुर अंतर्गत (पात्र-83 अपात्र-100) कुल 183, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में (पात्र-147 अपात्र- 90) कुल 237, जनपद पंचायत खडगवां में (पात्र-127 अपात्र- 57) कुल 184, इस प्रकार कुल 604 आवेदनों में पात्र 357 और अपात्र 247 हुए है. इसकी लिस्ट मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की वेबसाइट में अपलोड करा दी गई है. 30 सितंबर 2024 दोपहर 2 बजे तक दावा आपत्ति पेश किया जा सकता है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती, मेरिट लिस्ट आउट, दावा आपत्ति करने की ये है आखिरी डेट - Anganwadi Recruitment
हिंदी अंग्रेजी स्टेनोग्राफर संविदा भर्ती के लिए दावा आपत्ति, इस दिन तक करें अप्लाई - Stenographer Recruitment
छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती, विभिन्न विभागों में निकली वैकेंसी, सीएम साय ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान - BUMPER RECRUITMENT IN CG
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.