रायपुर : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित की थी. 09 जून 2024 का जिलेवार परिक्षा परिणाम घोषित किया गया था. वर्गवार चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची विभागीय वेबसाइट पर सूची जारी की गई थी. परीक्षा परिणाम के आधार पर अब अलग-अलग जिलों में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरु की जा रही है.
वर्गवार आयोजित की गई है काउंसलिंग : वर्गवार चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी जिला रायपुर में आयोजित की गई है. अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के बालक के लिए 02 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के कन्या के लिए 05 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, अनुसूचित जाति बालक एवं कन्या एवं अल्पसंख्यक बालक कन्या हेतु 06 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, अन्य पिछड़ा वर्ग बालक एवं कन्या के साथ सामान्य वर्ग बालक एवं कन्या के लिए 07 अगस्त 2024 को काउंसलिंग रखी गई है.
काउंसलिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों के प्रवेश से संबंधित किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति संबंधित तिथि को सुबह 10 से 11 बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे. जिनका निराकरण 12 बजे तक किया जाएगा.इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को काउंसलिंग में जाना अनिवार्य नहीं है. काउंसलिग संबंधित विद्यार्थी की सूची ऑनलाईन पोर्टल https:eklavya.cg.nic.in पर उपलब्ध हैं. अधिक जानकारी हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नारायणपुर से संपर्क कर सकते हैं.
रायगढ़ में भी काउंसलिंग का आयोजन : रायगढ़ जिला अंतर्गत संचालित 4 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं के लिए जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट जारी की गई है. मेरिट सूची के आधार पर एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में काउंसलिंग का आयोजन होगा. काउंसलिंग 2 अगस्त को 1 से 250 तक और 3 अगस्त 2024 को सरल क्रमांक 251 से 500 तक समय सुबह 11 से शाम 5 बजे तक की जाएगी.
संबंधित विद्यार्थी उक्त तिथि, समय एवं स्थान में आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित हो सकते हैं. इस काउंसलिंग में विद्यार्थियों को एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश हेतु मौका दिया जाएगा. विद्यार्थियों को अपने दस्तावेजों की जांच करानी होगी और प्रवेश के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी होगी. समयावधि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
एमसीबी में एकलव्य प्रयास विद्यालयों के लिए काउंसलिंग : जिला कोरिया एवं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश चयन परीक्षा 18 मई 2024 को हुई थी.जिसकी मेरिट सूची 25 जुलाई को जारी की गई थी.जिसमें अब विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए काउंसलिंग की जानी है.
किस वर्ग के लिए कितनी सीटें : अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए प्रति कक्षा सीटों की संख्या 48, विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय हेतु 3, डीएनटी, एनटी, एसएनटी (विमुक्त जनजातियां, घुुमंतू जनजातियां और अर्द्ध-घुुमंतू जनजातियां) समुदाय हेतु वर्ग में विद्यार्थी नहीं मिलने पर प्राथमिकता विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय को दी जाएगी. विशेष पिछड़ी जनजातिय समुदाय के विद्यार्थी नहीं मिलने पर अनुसूचित जनजाति वर्ग को प्राथमिकता मिलेगी. इनके लिए 5 सीट आरक्षित हैं .
वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, विद्रोह, कोविड से खो दिया है, विधवाओं के बच्चे, दिव्यांग माता-पिता के बच्चे, अन्य जैसे भूमि दान, अनाथ वर्ग के बच्चे, इसमें वामपंथी उग्रवाद के शिकार नागरिक और वामपंथी उग्रवाद से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले पुलिस, अर्धसैनिक, सशस्त्र बल के जवान शामिल है उनके लिए 6 सीट हैं. जबकि दिव्यांग बच्चों के लिए 3 सीट हैं. जिसमें 2 सीट एसटी के लिए और 1 सीट अन्य के लिए आरक्षित है.
काउंसलिंग के लिए 05 अगस्त 2024 और 07 अगस्त 2024 को जिला पंचायत कोरिया, बैकुंठपुर के ऑडिटोरियम कक्ष में सुबह दस बजे उपस्थित होना होगा. काउंसलिंग के संबंध में अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरिया, एमसीबी, के सूचना पटल, अपने ब्लॉक के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खड़गवां, सोनहत तथा जमथान से प्राप्त कर सकते हैं.