ETV Bharat / state

कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, धनबाद से गुजरात में होती थी तस्करी - Cough syrup recovered in Dhanbad

Cough syrup recovered in Dhanbad. धनबाद में कफ सिरप बरामद हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर लाखों का कफ सिरप जब्त किया है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के एक बंद गोदाम पर ये कार्रवाई हुई है.

Cough syrup worth lakhs recovered in police raid in Dhanbad
धनबाद में पुलिस ने छापेमारी कर लाखों का कफ सिरप बरामद किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 11, 2024, 10:41 PM IST

धनबाद में कफ सिरप बरामद

धनबादः खांसी के इलाज के लिए उपयोग में लाई जाने वाली एक कंपनी की कफ सिरप बरामद हुई है. पुलिस की कार्रवाई में कफ सिरप की एक बड़ी खेप धनबाद में पकड़ी गई है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. इस सिरप का इस्तेमाल युवा वर्ग नशे रूप में करते हैं और बिना डॉक्टर की पर्ची की यह मेडिकल दुकान में देने से रोक लगी हुई है.

धनबाद से कोयला, लोहा, बालू और सिर्फ पशु की ही तस्करी नहीं हो रही बल्कि यहां से ड्रग्स भी दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है. इसका खुलासा गुजरात पुलिस ने धनबाद पुलिस के सहयोग से की है. सोमवार को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में भेलाटांड़ ट्रीटमेंट प्लांट के पास एक बंद गोदाम में छापेमारी की गई. धनबाद पुलिस, गुजरात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर और मजिस्ट्रेट की निगरानी में यह छापेमारी की गई. इस कार्रवाई के दौरान बंद गोदाम का ताला तोड़ा गया, जहां गोदाम के अंदर से भारी मात्रा में कफ सिरप मिली है. प्लास्टिक की बोरियों में सिरप की पैकिंग की गई थी, बरामद सिरप की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

गुजरात पुलिस की मानें तो गुजरात में ट्रक में लोड कफ सिरप की एक खेप बरामद हुई थी. ट्रक ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने कई राज खोले. जिसके बाद धनबाद में गुजरात पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची. गुजरात पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर की निशानदेही पर ही यहां छापेमारी की गई. ट्रक से बरामद सिरप का कोई भी कागजात नहीं दिखाए गए लेकिन ड्राइवर ने जो खुलासा किया है उसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

वही ड्रग इंस्पेक्टर रंजीत चौधरी का कहना है कि निजी कंपनी की कफ सिरप बिना डॉक्टर की पर्ची के देना मेडिकल दुकानों में मनाही है. इसका इस्तेमाल विशेष कर युवा वर्ग नशे के लिए करते हैं. उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. वहीं मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रशासन के आदेश पर इस बंद गोदाम में छापेमारी की गई. गोदाम बंद पाया गया, जिसका ताला तोड़कर यहां से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन नारकोश में रेल पुलिस को मिली सफलता, रांची रेलवे स्टेशन पर प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- Gumla Crime News: गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो को किया गिरफ्तार, वाहन भी किया जब्त

इसे भी पढे़ं- Crime News Dumka: नशे के कारोबारियों के खिलाफ दुमका पुलिस की कार्रवाई, प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार

धनबाद में कफ सिरप बरामद

धनबादः खांसी के इलाज के लिए उपयोग में लाई जाने वाली एक कंपनी की कफ सिरप बरामद हुई है. पुलिस की कार्रवाई में कफ सिरप की एक बड़ी खेप धनबाद में पकड़ी गई है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. इस सिरप का इस्तेमाल युवा वर्ग नशे रूप में करते हैं और बिना डॉक्टर की पर्ची की यह मेडिकल दुकान में देने से रोक लगी हुई है.

धनबाद से कोयला, लोहा, बालू और सिर्फ पशु की ही तस्करी नहीं हो रही बल्कि यहां से ड्रग्स भी दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है. इसका खुलासा गुजरात पुलिस ने धनबाद पुलिस के सहयोग से की है. सोमवार को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में भेलाटांड़ ट्रीटमेंट प्लांट के पास एक बंद गोदाम में छापेमारी की गई. धनबाद पुलिस, गुजरात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर और मजिस्ट्रेट की निगरानी में यह छापेमारी की गई. इस कार्रवाई के दौरान बंद गोदाम का ताला तोड़ा गया, जहां गोदाम के अंदर से भारी मात्रा में कफ सिरप मिली है. प्लास्टिक की बोरियों में सिरप की पैकिंग की गई थी, बरामद सिरप की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

गुजरात पुलिस की मानें तो गुजरात में ट्रक में लोड कफ सिरप की एक खेप बरामद हुई थी. ट्रक ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने कई राज खोले. जिसके बाद धनबाद में गुजरात पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची. गुजरात पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर की निशानदेही पर ही यहां छापेमारी की गई. ट्रक से बरामद सिरप का कोई भी कागजात नहीं दिखाए गए लेकिन ड्राइवर ने जो खुलासा किया है उसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

वही ड्रग इंस्पेक्टर रंजीत चौधरी का कहना है कि निजी कंपनी की कफ सिरप बिना डॉक्टर की पर्ची के देना मेडिकल दुकानों में मनाही है. इसका इस्तेमाल विशेष कर युवा वर्ग नशे के लिए करते हैं. उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. वहीं मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रशासन के आदेश पर इस बंद गोदाम में छापेमारी की गई. गोदाम बंद पाया गया, जिसका ताला तोड़कर यहां से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन नारकोश में रेल पुलिस को मिली सफलता, रांची रेलवे स्टेशन पर प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- Gumla Crime News: गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो को किया गिरफ्तार, वाहन भी किया जब्त

इसे भी पढे़ं- Crime News Dumka: नशे के कारोबारियों के खिलाफ दुमका पुलिस की कार्रवाई, प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.