ETV Bharat / state

रसोइये ने चुराई थी दरोगा की सरकारी पिस्टल, 8 हजार में दोस्त को बेच दी - AGRA NEWS

पुलिस ने पिस्टल बेचने निकले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 10 कारतूस-बाइक बरामद.

आगरा में दरोगा की पिस्टल चुराने वाले गिरफ्तार.
आगरा में दरोगा की पिस्टल चुराने वाले गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

आगरा: जिले के बाह थाना की बटेश्वर पुलिस चौकी के दारोगा की पिस्टल रसोइया ने चुराई थी. पिस्टल चोरी करके रसोइये ने अपने दोस्त को 8 हजार रुपये में बेची थी. अब तीसरी बार सरकारी पिस्टल का सौदा करने तीन आरोपी बाइक से निकले थे. जबकि, सरकारी पिस्टल चोरी की घटना में दारोगा और और एक आरक्षी को निलंबित किया गया था. ​इसके साथ ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. छानबीन और घेराबंदी की बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें रसो​इया भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी गई सरकारी पिस्टल, एक देसी पिस्टल के साथ ही 10 कारतूस और बाइक बरामद की है.

आगरा में दरोगा की पिस्टल चुराने वाले गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि बाह थाना की बटेश्वर पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा रामबाबू यादव की 17 जून को सरकारी पिस्टल चोरी हो गई थी. दारोगा राजाबाबू यादव ने तब कमरे से सरकारी पिस्टल चोरी होने की जानकारी दी थी. जिस पर पुलिस महकमा में खलबली मच गई थी. इसकी पूरी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. इसमें दरोगा राजाबाबू यादव और सिपाही अमित ने एक-दूसरे पर पिस्टल चोरी करने का आरोप लगाया था. जिस पर दोनों को निलंबित किया गया था. विभागीय जांच शुरू हुई. इस मामले में 27 जुलाई 2024 को हेड मोहरीर ब्रेश कुमार ने बाह थाना में पिस्टल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया. जिस पर ही मामले की जांच स्पेशल टीमों को पिस्टल बरामदगी सौंपी गई.

ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी: बता दें कि दारोगा की सरकारी पिस्टल चोरी की वारदात के खुलासे में पुलिस लगी थी. गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक पिस्टल बेचने की फिराक में हैं. जिस पर पुलिस टीमों ने आरोपियों को घेराबंदी की. घेराबंदी करके तीनों को विक्रमपुर चौराहा के नजदीक से हिरासत में लिया. उनकी तलाशी ली तो दो पिस्टल मिली. जिसमें एक पिस्टल सरकारी थी और दूसरी देसी. पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम रामू, रितिक और धर्मेंद्र बताए. जिनसे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी रितिक ने पुलिस को बताया कि वह पहले बटेश्वर पुलिस चौकी पर खाना बनाने जाता था. उसने ही पिस्टल चौकी से चुराई थी.

दोस्त के लिए चुराई थी पिस्टल, आठ हजार में बेची : डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि आरोपी रसोइये रितिक ने खुलासा किया कि उसका दोस्त धर्मेंद्र ये सब जानता था कि चौकी पर पिस्टल रहती है. इसलिए, वो मुझसे पिस्टल मांग रहा था. जैसे ही मुझे मौका मिला तो चौकी के कमरे में रखी सरकारी पिस्टल चोरी कर ली. इसके बाद 8 हजार रुपए में पिस्टल धर्मेंद्र को बेच दी. धर्मेंद्र ने पिस्टल रामू को बेची. अब रामू इस पिस्टल को बेचने जा रहा था. तभी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

ये हुई है बरामदगी: डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गई सरकारी पिस्टल, एक देसी पिस्टल, 9 एमएम के 10 कारतूस, 950 रुपए, 3 मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ करके अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं. इसके साथ ही तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा में जिंदा जला जलकल कर्मचारी, हीटर जलाकर सो रहा था, कंबल में लगी आग - WATER WORKER BURNT ALIVE

आगरा: जिले के बाह थाना की बटेश्वर पुलिस चौकी के दारोगा की पिस्टल रसोइया ने चुराई थी. पिस्टल चोरी करके रसोइये ने अपने दोस्त को 8 हजार रुपये में बेची थी. अब तीसरी बार सरकारी पिस्टल का सौदा करने तीन आरोपी बाइक से निकले थे. जबकि, सरकारी पिस्टल चोरी की घटना में दारोगा और और एक आरक्षी को निलंबित किया गया था. ​इसके साथ ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. छानबीन और घेराबंदी की बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें रसो​इया भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी गई सरकारी पिस्टल, एक देसी पिस्टल के साथ ही 10 कारतूस और बाइक बरामद की है.

आगरा में दरोगा की पिस्टल चुराने वाले गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि बाह थाना की बटेश्वर पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा रामबाबू यादव की 17 जून को सरकारी पिस्टल चोरी हो गई थी. दारोगा राजाबाबू यादव ने तब कमरे से सरकारी पिस्टल चोरी होने की जानकारी दी थी. जिस पर पुलिस महकमा में खलबली मच गई थी. इसकी पूरी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. इसमें दरोगा राजाबाबू यादव और सिपाही अमित ने एक-दूसरे पर पिस्टल चोरी करने का आरोप लगाया था. जिस पर दोनों को निलंबित किया गया था. विभागीय जांच शुरू हुई. इस मामले में 27 जुलाई 2024 को हेड मोहरीर ब्रेश कुमार ने बाह थाना में पिस्टल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया. जिस पर ही मामले की जांच स्पेशल टीमों को पिस्टल बरामदगी सौंपी गई.

ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी: बता दें कि दारोगा की सरकारी पिस्टल चोरी की वारदात के खुलासे में पुलिस लगी थी. गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक पिस्टल बेचने की फिराक में हैं. जिस पर पुलिस टीमों ने आरोपियों को घेराबंदी की. घेराबंदी करके तीनों को विक्रमपुर चौराहा के नजदीक से हिरासत में लिया. उनकी तलाशी ली तो दो पिस्टल मिली. जिसमें एक पिस्टल सरकारी थी और दूसरी देसी. पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम रामू, रितिक और धर्मेंद्र बताए. जिनसे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी रितिक ने पुलिस को बताया कि वह पहले बटेश्वर पुलिस चौकी पर खाना बनाने जाता था. उसने ही पिस्टल चौकी से चुराई थी.

दोस्त के लिए चुराई थी पिस्टल, आठ हजार में बेची : डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि आरोपी रसोइये रितिक ने खुलासा किया कि उसका दोस्त धर्मेंद्र ये सब जानता था कि चौकी पर पिस्टल रहती है. इसलिए, वो मुझसे पिस्टल मांग रहा था. जैसे ही मुझे मौका मिला तो चौकी के कमरे में रखी सरकारी पिस्टल चोरी कर ली. इसके बाद 8 हजार रुपए में पिस्टल धर्मेंद्र को बेच दी. धर्मेंद्र ने पिस्टल रामू को बेची. अब रामू इस पिस्टल को बेचने जा रहा था. तभी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

ये हुई है बरामदगी: डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गई सरकारी पिस्टल, एक देसी पिस्टल, 9 एमएम के 10 कारतूस, 950 रुपए, 3 मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ करके अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं. इसके साथ ही तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा में जिंदा जला जलकल कर्मचारी, हीटर जलाकर सो रहा था, कंबल में लगी आग - WATER WORKER BURNT ALIVE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.