ETV Bharat / state

सीआईएसएफ के नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह, रंगरूटों ने दिखाए हैरतंगेज कारनामे - Convocation ceremony

Convocation ceremony भिलाई के सीआईएसएफ रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में 32वें बैच के नव आरक्षकों के दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन हुआ.इस समारोह में 251 नव आरक्षकों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

Convocation ceremony
नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2024, 5:17 PM IST

भिलाई: भिलाई के उतई में स्थित सीआईएसएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में 32वें बैच के नव आरक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें 251 आरक्षकों ने हिस्सा लिया. समारोह में सीआईएसएफ मध्य क्षेत्र के महानिरीक्षक संजय प्रकाश मुख्य रूप से शामिल हुए. उन्होंने परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली. वहीं केन्द्र के उप महानिरीक्षक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ने नव आरक्षकों को कर्तव्य तथा निष्ठा की शपथ दिलाई.

दीक्षांत समारोह में हैरत अंगेज प्रदर्शन : इस दौरान नव आरक्षकों ने आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया. करीब छः माह तक चले प्रशिक्षण के दौरान इन नवआरक्षकों को औद्योगिक एवं आंतरिक सुरक्षा के अलावा मेजर और माइनर एक्ट, फील्ड क्राफ्ट समेत आधुनिक हथियारों का गहन प्रशिक्षण दिया गया है.समारोह के दौरान नव आरक्षकों ने योग, मिक्स मार्शल आर्ट,रिफ्लेक्स शूटिंग, मलखंभ सहित अनेक विधाओं का प्रदर्शन किया.महानिरीक्षक संजय प्रकाश ने इस दौरान कहा कि सीआईएसएफ देश की आंतरिक और सामरिक सुरक्षा के साथ ही देश की प्रगति में भी अपना दायित्व निभा रहा है.

Convocation ceremony of new constables
शूटिंग का भी प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
Convocation ceremony of new constables
नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat Chhattisgarh)
Convocation ceremony of new constables
नव आरक्षकों के परिजनों भी आयोजन में बने अतिथि (ETV Bharat Chhattisgarh)

नव आरक्षकों के परिजन बनें परेड के गवाह : आईजी सीआईएसएफ संजय प्रकाश ने बताया कि सीआईएसएफ के प्रशिक्षित जवान कई तरह की सैन्य कार्रवाई में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हैं. वहीं केंद्र के उप महानिरीक्षक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया केंद्र में आरक्षक, कांस्टेबल, ड्राइवर के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. इन्हें हर तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया जाता है. ट्रेनिंग के दौरान क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा उनके परिजन भी विशेष रूप से मौजूद थे.

सीआईएसएफ के नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat Chhattisgarh)
Convocation ceremony of new constables
चलती कार के ऊपर से छलांग लगाता आरक्षक (ETV Bharat Chhattisgarh)
Convocation ceremony of new constables
नव आरक्षकों ने किया मलखंभ का प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई में CISF के नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह, 415 जवानों ने मातृभूमि रक्षा की ली शपथ

दुर्ग से मजबूत हुई CISF की टीम, 247 नए आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

एमिटी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का NSUI ने किया विरोध, लगाए गंभीर आरोप

भिलाई: भिलाई के उतई में स्थित सीआईएसएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में 32वें बैच के नव आरक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें 251 आरक्षकों ने हिस्सा लिया. समारोह में सीआईएसएफ मध्य क्षेत्र के महानिरीक्षक संजय प्रकाश मुख्य रूप से शामिल हुए. उन्होंने परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली. वहीं केन्द्र के उप महानिरीक्षक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ने नव आरक्षकों को कर्तव्य तथा निष्ठा की शपथ दिलाई.

दीक्षांत समारोह में हैरत अंगेज प्रदर्शन : इस दौरान नव आरक्षकों ने आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया. करीब छः माह तक चले प्रशिक्षण के दौरान इन नवआरक्षकों को औद्योगिक एवं आंतरिक सुरक्षा के अलावा मेजर और माइनर एक्ट, फील्ड क्राफ्ट समेत आधुनिक हथियारों का गहन प्रशिक्षण दिया गया है.समारोह के दौरान नव आरक्षकों ने योग, मिक्स मार्शल आर्ट,रिफ्लेक्स शूटिंग, मलखंभ सहित अनेक विधाओं का प्रदर्शन किया.महानिरीक्षक संजय प्रकाश ने इस दौरान कहा कि सीआईएसएफ देश की आंतरिक और सामरिक सुरक्षा के साथ ही देश की प्रगति में भी अपना दायित्व निभा रहा है.

Convocation ceremony of new constables
शूटिंग का भी प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
Convocation ceremony of new constables
नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat Chhattisgarh)
Convocation ceremony of new constables
नव आरक्षकों के परिजनों भी आयोजन में बने अतिथि (ETV Bharat Chhattisgarh)

नव आरक्षकों के परिजन बनें परेड के गवाह : आईजी सीआईएसएफ संजय प्रकाश ने बताया कि सीआईएसएफ के प्रशिक्षित जवान कई तरह की सैन्य कार्रवाई में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हैं. वहीं केंद्र के उप महानिरीक्षक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया केंद्र में आरक्षक, कांस्टेबल, ड्राइवर के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. इन्हें हर तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया जाता है. ट्रेनिंग के दौरान क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा उनके परिजन भी विशेष रूप से मौजूद थे.

सीआईएसएफ के नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat Chhattisgarh)
Convocation ceremony of new constables
चलती कार के ऊपर से छलांग लगाता आरक्षक (ETV Bharat Chhattisgarh)
Convocation ceremony of new constables
नव आरक्षकों ने किया मलखंभ का प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई में CISF के नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह, 415 जवानों ने मातृभूमि रक्षा की ली शपथ

दुर्ग से मजबूत हुई CISF की टीम, 247 नए आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

एमिटी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का NSUI ने किया विरोध, लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.