ETV Bharat / state

बृज विश्वविद्यालय के 95 हजार विद्यार्थियों को मिली डिग्री, ना फटेगी ना डुप्लीकेसी होगी, 22 सुरक्षा फीचरों से युक्त है डिग्री - Brij University Convocation - BRIJ UNIVERSITY CONVOCATION

भरतपुर की महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शुक्रवार को हुआ. समारोह में 95 हजार से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री दी गई. इस बार वितरित की गई डिग्री 22 सुरक्षा फीचरों से युक्त है.

Brij University Convocation
बृज विश्वविद्यालय के 95 हजार विद्यार्थियों को मिली डिग्री (photo etv bharat bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 5, 2024, 8:23 PM IST

भरतपुर/डीग. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में शुक्रवार को चतुर्थ दीक्षांत समारोह हुआ. समारोह में अध्यक्ष के रूप में राज्यपाल कलराज मिश्र और विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण एवं रजत पदक और डिग्रियां प्रदान की. समारोह में 70 स्वर्ण पदक, 17 रजत पदक, 31 पीएचडी डिग्री और कुल 95,400 डिग्री प्रदान की गईं. बृज विश्वविद्यालय की यह डिग्रियां 22 प्रकार के विभिन्न सुरक्षा फीचरों से युक्त हैं. यह डिग्री ना तो फटेगी, ना ही पानी से गलेगी और ना ही इन डिग्रियों की डुप्लीकेसी की जा सकेगी.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीक्षांत समारोह में उपाधियां प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे इसी प्रकार से दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ते रहे और कड़ी मेहनत करते हुए अपने लक्ष्यों को अर्जित करें. उन्होंने वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल के जीवन का भी वर्णन किया एवं सभी को उनके दूरदर्शिता, कुशल प्रशासन और उनकी महानता से प्रेरणा लेने की बात कही.

पढ़ें: कोटा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह: विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हार रही चांसलर मेडल पाने वाली साक्षी, टारगेट सिविल सर्विसेज

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा में मिसाल कायम करने को कहा गया. समारोह के विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए समाज व राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा. इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी, नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर वेंकटरमन रामाकृष्णन, नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर कार्ल बैरी शार्पलेस, प्रोफेसर गोवर्धन मेहता एवं प्रोफेसर सतीश त्रिपाठी को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी वीसी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े.

डिग्री में है 22 सुरक्षा फीचर: महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की डिग्री 22 प्रकार के सुरक्षा फीचर से युक्त हैं. विश्वविद्यालय की डिग्री ए 4 साइज की पीईटी सीट से तैयार की गई है. डिग्री में यूवी वैलिडेशन स्टाम्प का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बृज विश्वविद्यालय का स्टाम्प छपा हुआ है. साथ ही इसमें विवि का इनविजिबल लोगों छपा हुआ है. डिग्री में क्यूआर कोड, बार कोड और विद्यार्थी का फोटो भी लगा हुआ है. साथ ही इसमें एंटी कॉपी फीचर भी है. ये सभी फीचर डिग्री को तमाम तरह की सुरक्षा प्रदान करते हैं.दीक्षांत समारोह के दौरान संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, डीग कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, डीग एसपी राजेश मीणा, बृज विश्वविद्यालय के कुलपति समेत समस्त स्टाफ मौजूद था.

भरतपुर/डीग. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में शुक्रवार को चतुर्थ दीक्षांत समारोह हुआ. समारोह में अध्यक्ष के रूप में राज्यपाल कलराज मिश्र और विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण एवं रजत पदक और डिग्रियां प्रदान की. समारोह में 70 स्वर्ण पदक, 17 रजत पदक, 31 पीएचडी डिग्री और कुल 95,400 डिग्री प्रदान की गईं. बृज विश्वविद्यालय की यह डिग्रियां 22 प्रकार के विभिन्न सुरक्षा फीचरों से युक्त हैं. यह डिग्री ना तो फटेगी, ना ही पानी से गलेगी और ना ही इन डिग्रियों की डुप्लीकेसी की जा सकेगी.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीक्षांत समारोह में उपाधियां प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे इसी प्रकार से दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ते रहे और कड़ी मेहनत करते हुए अपने लक्ष्यों को अर्जित करें. उन्होंने वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल के जीवन का भी वर्णन किया एवं सभी को उनके दूरदर्शिता, कुशल प्रशासन और उनकी महानता से प्रेरणा लेने की बात कही.

पढ़ें: कोटा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह: विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हार रही चांसलर मेडल पाने वाली साक्षी, टारगेट सिविल सर्विसेज

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा में मिसाल कायम करने को कहा गया. समारोह के विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए समाज व राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा. इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी, नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर वेंकटरमन रामाकृष्णन, नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर कार्ल बैरी शार्पलेस, प्रोफेसर गोवर्धन मेहता एवं प्रोफेसर सतीश त्रिपाठी को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी वीसी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े.

डिग्री में है 22 सुरक्षा फीचर: महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की डिग्री 22 प्रकार के सुरक्षा फीचर से युक्त हैं. विश्वविद्यालय की डिग्री ए 4 साइज की पीईटी सीट से तैयार की गई है. डिग्री में यूवी वैलिडेशन स्टाम्प का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बृज विश्वविद्यालय का स्टाम्प छपा हुआ है. साथ ही इसमें विवि का इनविजिबल लोगों छपा हुआ है. डिग्री में क्यूआर कोड, बार कोड और विद्यार्थी का फोटो भी लगा हुआ है. साथ ही इसमें एंटी कॉपी फीचर भी है. ये सभी फीचर डिग्री को तमाम तरह की सुरक्षा प्रदान करते हैं.दीक्षांत समारोह के दौरान संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, डीग कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, डीग एसपी राजेश मीणा, बृज विश्वविद्यालय के कुलपति समेत समस्त स्टाफ मौजूद था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.