कांकेर: बीजेपी के फायर ब्रांड नेताओं में शुमार किए जाने वाले भोजराज नाग ने धर्मांतरण को लेकर अपनी सख्त राय मीडिया के सामने रखी. कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वो पहली बार धमतरी दौरे पर पहुंचे थे. नाग ने कहा कि धर्मांतरण के शिकार सिर्फ आदिवासी समाज के लोग नहीं हो रहे. दूसरे समाज के लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है. धर्मांतरण के इस खेल में झूठ, प्रलोभन और भ्रम का सहारा कुछ लोग ले रहे हैं. कठोर कानून बनाकर इस पर रोक लगाया जाना चाहिए.
पहले सिर्फ आदिवासी समाज को निशाना बनाया जा रहा था अब दूसरे समाज के लोगों को भी प्रलोभन दिया जा रहा है. झूठ और लालच के बल पर धर्मांतरण किया जा रहा है. धर्मांतरण को रोकने के लिए हर हाल में कड़े से कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए. कानून कड़ा होगा तो धर्मांतरण की समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी. - भोजराज नाग, लोकसभा प्रत्याशी, कांकेर सीट
कांकेर में खिलेगा कमल: धमतरी दौरे पर भोजराज नाग ने दावा किया कि कांकेर में कमल फिर खिलने वाला है. पीएम मोदी की गारंटी और केंद्र और राज्य की योजनाएं जनता को पंसद हैं. दुनिया की बड़ी आर्थिक शक्ति हम बनने जा रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है. इस बार का चुनाव विकास का चुनाव है. हम विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे. विधानसभा चुनाव में जिस तरह से पार्टी का साथ जनता ने दिया उसी तरह लोकसभा में भी मिलेगा.
कांग्रेस को कोसा: मीडिया से बातचीत में भोजराज नाग ने कांग्रेस को जमकर कोसा. भोजराज नाग ने कहा कि पांच साल कांग्रेस की सरकार रही. कांग्रेस के शासनकाल में विकास पूरी तरह से ठप पड़ गया था. छत्तीसगढ़ आतंक और नक्सलवाद का गढ़ बनता जा रहा था. बीजेपी की सरकार अब केंद्र और राज्य में दोनों जगह है. आतंक और नक्सलवाद को हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.