ETV Bharat / state

संत कबीर जयंती पर सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी ने रखी परीक्षा, चरणदास महंत ने जताया विरोध - Sundarlal Sharma University - SUNDARLAL SHARMA UNIVERSITY

संत कबीर जयंती 22 जून को पूरे छत्तीसगढ़ में मनाई जाएगी. बावजूद इसके इस दिन सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी ने परीक्षा रख दी है. जिसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

SUNDARLAL SHARMA UNIVERSITY
संत कबीर जयंती (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 19, 2024, 8:48 PM IST

कोरबा: कोरबा में संत कबीर जयंती 22 जून को मनाई जाएगी. यह दिन कबीर पंथियों के लिए बेहद खास होता है. सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी ने इस दिन परीक्षा का आयोजन कर दिया है. जिसको लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान इस दिन छुट्टी होती थी,लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी खुला रहेगा और प्रोफेसर और छात्र इस दिन यूनिवर्सिटी और कॉलेज आएंगे. इस फैसले को लेकर महंत समाज में नाराजगी देखी जा रही है. इस पूरे मामले में सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी प्रशासन घिरता नजर आ रहा है.

बीए, बीएससी, बीकॉम के विद्यार्थियों की परीक्षा : 22 जून को परीक्षा का शेड्यूल पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्विद्यालय बिलासपुर ने जारी किया है. यह टाइमटेबल काफी पहले जारी किया गया था. जिसके तहत बीए, बीएससी, बीकॉम में आधार पाठयक्रमों की परीक्षा का आयोजन किया गया है. 22 जून को यह परीक्षा होनी है. इस एग्जाम में हजारों की तादाद में विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होते हैं. आपको बता दें कि सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी एक ओपन विश्विद्यालय है. ऐसे स्टूडेंट जो रेगुलर तौर पर कॉलेज में नहीं पढ़ पाते या ऐसे विद्यार्थी जो जब करते हैं वह इस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करते हैं. पंडित सुंदरलाल शर्मा खुला विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में शामिल होकर ग्रेजुएशन या उससे ऊपर की पढ़ाई कर छात्र यहां से डिग्री हासिल करते हैं.

इस साल के टाइम टेबल में क्या ?: इस साल जो टाइमटेबल जारी किया गया है. उसके मुताबिक 22 जून को संत कबीर जयंती के दिन परीक्षा रखी गई है. अभी इस पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है. 22 जून को परीक्षा का आयोजन किया गया है. आज 19 जून है और इसके बाद महज दो दिनों का समय बचता है.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर खड़े किए सवाल: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के बहाने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. संत कबीर जयंती पर परीक्षा की तारीख होने को लेकर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसे बेहद गलत बताया है.

"संत कबीर, कबीर पंथियों के सबसे बड़े आराध्य हैं और छत्तीसगढ़ राज्य में उनके अनुयायियों की संख्या लाखों में हैं. पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने संत कबीर की जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश घोषित किया था. लेकिन इस वर्ष संत कबीर की जयंती पर अवकाश की जगह परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. संत कबीर की जयंती पर पूरे छत्तीसगढ़ में अवकाश घोषित किया जाए और इसे भविष्य के लिए भी यथावत रखा जाना चाहिए": चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

संज्ञान में है विषय करेंगे जल्द कार्रवाई: इस पूरे मामले में पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर वंश गोपाल सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि" पूर्व में 22 जून की तिथि को छुट्टियां नहीं होती थी. इसलिए टाइम टेबल जारी करते समय परीक्षा रखी गई है. यह विषय हमारे संज्ञान में आया है. संभव है कि 21 जून को इसका निराकरण कर लिया जाएगा. हमने सभी अधिकारियों से बात की है. हम विचार कर रहे हैं कि तात्कालिक तौर क्या परिवर्तन किया जा सकता है"

कबीर जयंती के दिन परीक्षा रखने को लेकर अब सियासी बवाल शुरू हो गया है. अब देखना होगा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस पर कब सुधार करता है.

कबीर जयंती : काशी में जन्मे कबीर ने भ्रांतियां तोड़ने के लिए मगहर में बिताया अंतिम समय

Kabir Jayanti 2021: मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने ट्वीट कर कबीर जयंती की दी बधाई

कोरबा: कोरबा में संत कबीर जयंती 22 जून को मनाई जाएगी. यह दिन कबीर पंथियों के लिए बेहद खास होता है. सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी ने इस दिन परीक्षा का आयोजन कर दिया है. जिसको लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान इस दिन छुट्टी होती थी,लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी खुला रहेगा और प्रोफेसर और छात्र इस दिन यूनिवर्सिटी और कॉलेज आएंगे. इस फैसले को लेकर महंत समाज में नाराजगी देखी जा रही है. इस पूरे मामले में सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी प्रशासन घिरता नजर आ रहा है.

बीए, बीएससी, बीकॉम के विद्यार्थियों की परीक्षा : 22 जून को परीक्षा का शेड्यूल पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्विद्यालय बिलासपुर ने जारी किया है. यह टाइमटेबल काफी पहले जारी किया गया था. जिसके तहत बीए, बीएससी, बीकॉम में आधार पाठयक्रमों की परीक्षा का आयोजन किया गया है. 22 जून को यह परीक्षा होनी है. इस एग्जाम में हजारों की तादाद में विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होते हैं. आपको बता दें कि सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी एक ओपन विश्विद्यालय है. ऐसे स्टूडेंट जो रेगुलर तौर पर कॉलेज में नहीं पढ़ पाते या ऐसे विद्यार्थी जो जब करते हैं वह इस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करते हैं. पंडित सुंदरलाल शर्मा खुला विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में शामिल होकर ग्रेजुएशन या उससे ऊपर की पढ़ाई कर छात्र यहां से डिग्री हासिल करते हैं.

इस साल के टाइम टेबल में क्या ?: इस साल जो टाइमटेबल जारी किया गया है. उसके मुताबिक 22 जून को संत कबीर जयंती के दिन परीक्षा रखी गई है. अभी इस पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है. 22 जून को परीक्षा का आयोजन किया गया है. आज 19 जून है और इसके बाद महज दो दिनों का समय बचता है.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर खड़े किए सवाल: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के बहाने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. संत कबीर जयंती पर परीक्षा की तारीख होने को लेकर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसे बेहद गलत बताया है.

"संत कबीर, कबीर पंथियों के सबसे बड़े आराध्य हैं और छत्तीसगढ़ राज्य में उनके अनुयायियों की संख्या लाखों में हैं. पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने संत कबीर की जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश घोषित किया था. लेकिन इस वर्ष संत कबीर की जयंती पर अवकाश की जगह परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. संत कबीर की जयंती पर पूरे छत्तीसगढ़ में अवकाश घोषित किया जाए और इसे भविष्य के लिए भी यथावत रखा जाना चाहिए": चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

संज्ञान में है विषय करेंगे जल्द कार्रवाई: इस पूरे मामले में पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर वंश गोपाल सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि" पूर्व में 22 जून की तिथि को छुट्टियां नहीं होती थी. इसलिए टाइम टेबल जारी करते समय परीक्षा रखी गई है. यह विषय हमारे संज्ञान में आया है. संभव है कि 21 जून को इसका निराकरण कर लिया जाएगा. हमने सभी अधिकारियों से बात की है. हम विचार कर रहे हैं कि तात्कालिक तौर क्या परिवर्तन किया जा सकता है"

कबीर जयंती के दिन परीक्षा रखने को लेकर अब सियासी बवाल शुरू हो गया है. अब देखना होगा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस पर कब सुधार करता है.

कबीर जयंती : काशी में जन्मे कबीर ने भ्रांतियां तोड़ने के लिए मगहर में बिताया अंतिम समय

Kabir Jayanti 2021: मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने ट्वीट कर कबीर जयंती की दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.