ETV Bharat / state

विवादास्पद बयानबाजी की 'आग' गाजियाबाद में तो 'धुआं' उठा भोपाल में - Congress MLA Arif Masood - CONGRESS MLA ARIF MASOOD

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में विवादास्पद बयान को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है.

Congress MLA Arif Masood
विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 4:52 PM IST

भोपाल। गाजियाबाद के डासना स्थित एक मंदिर के महंत के विवादित बयान को लेकर राजधानी भोपाल में भी विरोध होने लगा है. इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. भोपाल में कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने इस मामले को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई है. मसूद ने महंत के खिलाफ मामला दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी करने की मांग की है.

पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादास्पद बयान का आरोप

बताया जाता है कि उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गईं. इस विवादित बयान को लेकर भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है "हमारे नबी के बारे में प्रायोजित ढंग से नफरत फैलाने का प्रोपोगंडा चलाया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र के अलावा कई राज्यों में FIR हुई है. इसके बाद भी कुछ लोग लगातार बयानबाजी कर रहे हैं."

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में विवादास्पद बयान का विरोध (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

ये क्या कह गए रीवा के नव निर्वाचित सांसद, स्कूली कार्यक्रम में बच्चों के बीच दिया ये विवादास्पद बयान

वीडी शर्मा ने फिर दिया विवादास्पद बयान- राहुल गांधी व कांग्रेस नेताओं के खून में अंग्रेजों और मुगलों के जींस

विधायक ने की अपील, ऊलजुलूल बयानों को गंभीरता से न लें

विधायक आरिफ मसूद का कहना है "इस समय नवरात्रि का पर्व चल रहा है. ऐसे में अप्रिय घटना कराने की कोशिश की जा रही है. इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इनकी बातों में न आएं. इस तरह के बयानों के पीछे बीजेपी का हाथ होता है." वहीं, इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचार्य मिश्र ने बताया "सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर प्रतिनिधिमंडल में ज्ञापन दिया है. पुलिस मामले की जांच करेगी. फिर आगे की कार्रवाी की जाएगी."

भोपाल। गाजियाबाद के डासना स्थित एक मंदिर के महंत के विवादित बयान को लेकर राजधानी भोपाल में भी विरोध होने लगा है. इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. भोपाल में कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने इस मामले को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई है. मसूद ने महंत के खिलाफ मामला दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी करने की मांग की है.

पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादास्पद बयान का आरोप

बताया जाता है कि उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गईं. इस विवादित बयान को लेकर भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है "हमारे नबी के बारे में प्रायोजित ढंग से नफरत फैलाने का प्रोपोगंडा चलाया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र के अलावा कई राज्यों में FIR हुई है. इसके बाद भी कुछ लोग लगातार बयानबाजी कर रहे हैं."

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में विवादास्पद बयान का विरोध (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

ये क्या कह गए रीवा के नव निर्वाचित सांसद, स्कूली कार्यक्रम में बच्चों के बीच दिया ये विवादास्पद बयान

वीडी शर्मा ने फिर दिया विवादास्पद बयान- राहुल गांधी व कांग्रेस नेताओं के खून में अंग्रेजों और मुगलों के जींस

विधायक ने की अपील, ऊलजुलूल बयानों को गंभीरता से न लें

विधायक आरिफ मसूद का कहना है "इस समय नवरात्रि का पर्व चल रहा है. ऐसे में अप्रिय घटना कराने की कोशिश की जा रही है. इससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इनकी बातों में न आएं. इस तरह के बयानों के पीछे बीजेपी का हाथ होता है." वहीं, इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचार्य मिश्र ने बताया "सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर प्रतिनिधिमंडल में ज्ञापन दिया है. पुलिस मामले की जांच करेगी. फिर आगे की कार्रवाी की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.