ETV Bharat / state

बीपी करता है रात दिन परेशान तो ये नुस्खा अपनाएं भाईजान - Causes of blood pressure - CAUSES OF BLOOD PRESSURE

आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ बीमारियां ऐसी हैं जो हमारी पीछा नहीं छोड़ती. ऐसी बीमारियों में से एक बीमारी है हाई ब्लड प्रेशर. बीपी शिकायत को अगर समय रहते आपने काबू नहीं किया तो बैंक बैलेंस खत्म कर देगा. बीपी की बीमारी आपको अस्पताल तक पहुंचा देगी. अगर आप कुछ सामान्य सी बातों का ध्यान रखेंगे तो बीपी आपका छूमंतर हो जाएगा.

control blood pressure without medicine
छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस और आपका गुस्सा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 22, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 8:04 PM IST

रायपुर: ब्लड प्रेशर एक आम समस्या है. किसी में लो ब्लड प्रेशर की शिकायत होती है तो किसी में हाई ब्लड प्रेशर की. हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित इंसान के लिए जरूरी है कि वह अपनी लाइफस्टाइल और डाइट पर खास ध्यान दे. ब्लड प्रेशर का संबंध लाइफस्टाइल से सीधा है. इंसान को अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करना जरूरी है. आप अपनी दैनिक दिनचर्या का सही से पालन करते हैं तो ब्लड प्रेशर के मरीज बनने से बच सकते हैं. बस आपको कुछ खास बातों को रुटीन जिंदगी में ध्यान रखना है.

छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस और आपका गुस्सा (ETV Bharat)

हाई ब्लड प्रेशर का खतरा: भाग दौड़ वाली इस जिंदगी में काम तनाव इंसान के साथ साथ चलता है. काम और आराम के बीच जब तालमेल खत्म होने लगता है तब आप बीपी के मरीज होने लगते हैं. पहले बड़े बुजुर्गों को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुआ करती थी. पर अब 25 साल के बाद से ही ब्लड प्रेशर के मरीज अपना इलाज कराने या डॉक्टरी सलाह लेने अस्पताल जाने लगे हैं. तनाव भरी इस जिंदगी में अब न तो सही से खान पान हो रहा है. सही से सोना और उठना हो पा रहा है. तनाव सहने की आदत के चलते बीपी की शिकायत बढ़ने लगी है.

control blood pressure without medicine
बीपी आपका छूमंतर हो जाएगा (ETV Bharat)
control blood pressure without medicine
कब जाएं डॉक्टर के पास (ETV Bharat)

"ब्लड प्रेशर दो प्रकार का होता है, जिसमें एक हाई ब्लड प्रेशर होता है और दूसरा लो ब्लड प्रेशर कहलाता है. एक इंसान में सामान्य रक्तचाप 120 से 180 होना चाहिए यदि कोई बीमार है या किसी बीमारी से ग्रसित है तो उसे व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से हार्ट से संबंधित समस्या भी देखने को मिलती है. कभी नर्वस ब्रेकडाउन भी देखा जाता है.'' - डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव, डायटिशियन, रायपुर

control blood pressure without medicine
लाइफ स्टाइल में करें बदलाव (ETV Bharat)

ब्लड प्रेशर बढ़ने पर क्या करें और क्या नहीं करें: ब्लड प्रेशर अगर बढ़ रहा है तो नमक खाना बिल्कुल भी बंद कर देना चाहिए. सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसे समय में बाहर की तली भुनी मिर्च मसाले वाली चीजों को बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए. सॉस,आचार जैसी चीजों में नमक अधिक मात्रा में होता है ऐसी चीजों का सेवन अपनी डाइट में कम करे या बंद कर दें. बीपी को कम करने के लिए डाइट में पोटेशियम का होना जरूरी है.

control blood pressure without medicine
हाई बीपी के क्या हैं लक्षण (ETV Bharat)

अगर किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है तो उसे कंट्रोल करने के लिए ऐसे समय में बहुत सी ऐसी चीज हैं जिनका उपयोग बंद करके कंट्रोल किया जा सकता है. ब्लड प्रेशर बढ़ता है तो बहुत ज्यादा सिर दर्द होने के साथ ही स्वेटिंग होने लगती है. पल्स रेट बढ़ने के साथ ही व्यक्ति घबराहट महसूस करने लगता है. अगर ब्लड प्रेशर बढ़ रहा तो ऐसी स्थिति में डाइट का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है." - डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव, डायटिशियन, रायपुर

सोडियम बढ़ाता है आपका ब्लड प्रेशर: बीपी बढ़ने के पीछे सोडियम होता है. शरीर में जब पोटेशियम और सोडियम का संतुलन बिगड़ता है तब भी बीपी बढ़ जाता है. ऐसे समय में पानी ज्यादा पीना चाहिए. कम से कम 3 लीटर पानी दिन भर में पीना चाहिए. ऐसे समय में पोटेशियम वाली चीजें डाइट में शामिल करें. खाने में टमाटर, खीरा, संतरा, खरबूज इन सारी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना जरूरी है. लहसुन दालचीनी का उपयोग अपनी डाइट में जरुर करें.

क्या आप भी चाय के साथ खाते हैं बिस्किट, पड़ सकते हैं बीमार - Tea and Biscuits combination
बीपी हाई हो या लो इसका रखें ख्याल, वरना पड़ सकता है भारी - High BP And Low BP
जानें, वयस्कों को कब और कितनी बार अपना बीपी स्तर जांचना चाहिए? - Blood Pressure Risk

रायपुर: ब्लड प्रेशर एक आम समस्या है. किसी में लो ब्लड प्रेशर की शिकायत होती है तो किसी में हाई ब्लड प्रेशर की. हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित इंसान के लिए जरूरी है कि वह अपनी लाइफस्टाइल और डाइट पर खास ध्यान दे. ब्लड प्रेशर का संबंध लाइफस्टाइल से सीधा है. इंसान को अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करना जरूरी है. आप अपनी दैनिक दिनचर्या का सही से पालन करते हैं तो ब्लड प्रेशर के मरीज बनने से बच सकते हैं. बस आपको कुछ खास बातों को रुटीन जिंदगी में ध्यान रखना है.

छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस और आपका गुस्सा (ETV Bharat)

हाई ब्लड प्रेशर का खतरा: भाग दौड़ वाली इस जिंदगी में काम तनाव इंसान के साथ साथ चलता है. काम और आराम के बीच जब तालमेल खत्म होने लगता है तब आप बीपी के मरीज होने लगते हैं. पहले बड़े बुजुर्गों को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुआ करती थी. पर अब 25 साल के बाद से ही ब्लड प्रेशर के मरीज अपना इलाज कराने या डॉक्टरी सलाह लेने अस्पताल जाने लगे हैं. तनाव भरी इस जिंदगी में अब न तो सही से खान पान हो रहा है. सही से सोना और उठना हो पा रहा है. तनाव सहने की आदत के चलते बीपी की शिकायत बढ़ने लगी है.

control blood pressure without medicine
बीपी आपका छूमंतर हो जाएगा (ETV Bharat)
control blood pressure without medicine
कब जाएं डॉक्टर के पास (ETV Bharat)

"ब्लड प्रेशर दो प्रकार का होता है, जिसमें एक हाई ब्लड प्रेशर होता है और दूसरा लो ब्लड प्रेशर कहलाता है. एक इंसान में सामान्य रक्तचाप 120 से 180 होना चाहिए यदि कोई बीमार है या किसी बीमारी से ग्रसित है तो उसे व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से हार्ट से संबंधित समस्या भी देखने को मिलती है. कभी नर्वस ब्रेकडाउन भी देखा जाता है.'' - डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव, डायटिशियन, रायपुर

control blood pressure without medicine
लाइफ स्टाइल में करें बदलाव (ETV Bharat)

ब्लड प्रेशर बढ़ने पर क्या करें और क्या नहीं करें: ब्लड प्रेशर अगर बढ़ रहा है तो नमक खाना बिल्कुल भी बंद कर देना चाहिए. सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसे समय में बाहर की तली भुनी मिर्च मसाले वाली चीजों को बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए. सॉस,आचार जैसी चीजों में नमक अधिक मात्रा में होता है ऐसी चीजों का सेवन अपनी डाइट में कम करे या बंद कर दें. बीपी को कम करने के लिए डाइट में पोटेशियम का होना जरूरी है.

control blood pressure without medicine
हाई बीपी के क्या हैं लक्षण (ETV Bharat)

अगर किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है तो उसे कंट्रोल करने के लिए ऐसे समय में बहुत सी ऐसी चीज हैं जिनका उपयोग बंद करके कंट्रोल किया जा सकता है. ब्लड प्रेशर बढ़ता है तो बहुत ज्यादा सिर दर्द होने के साथ ही स्वेटिंग होने लगती है. पल्स रेट बढ़ने के साथ ही व्यक्ति घबराहट महसूस करने लगता है. अगर ब्लड प्रेशर बढ़ रहा तो ऐसी स्थिति में डाइट का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है." - डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव, डायटिशियन, रायपुर

सोडियम बढ़ाता है आपका ब्लड प्रेशर: बीपी बढ़ने के पीछे सोडियम होता है. शरीर में जब पोटेशियम और सोडियम का संतुलन बिगड़ता है तब भी बीपी बढ़ जाता है. ऐसे समय में पानी ज्यादा पीना चाहिए. कम से कम 3 लीटर पानी दिन भर में पीना चाहिए. ऐसे समय में पोटेशियम वाली चीजें डाइट में शामिल करें. खाने में टमाटर, खीरा, संतरा, खरबूज इन सारी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना जरूरी है. लहसुन दालचीनी का उपयोग अपनी डाइट में जरुर करें.

क्या आप भी चाय के साथ खाते हैं बिस्किट, पड़ सकते हैं बीमार - Tea and Biscuits combination
बीपी हाई हो या लो इसका रखें ख्याल, वरना पड़ सकता है भारी - High BP And Low BP
जानें, वयस्कों को कब और कितनी बार अपना बीपी स्तर जांचना चाहिए? - Blood Pressure Risk
Last Updated : Jul 23, 2024, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.