अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे के 132 केवी जीएसएस से संबंधित नीकच, अलावड़ा, रामगढ़, नौगांवा, मुबारिकपुर सहित सभी जीएसएस पर लगे ठेका कर्मियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है. इससे आक्रोशित ठेका कर्मियों ने रामगढ़ 33 केवी जीएसएस गेट पर ताला मारकर प्रदर्शन किया. इसके कारण कुछ समय तक विद्युत सप्लाई बाधित रही. हालांकि, जैसे ही अधिकारियों को इसकी सूचना मिली उनके हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में किसी तरह से विद्युत सप्लाई शुरू कराई गई. इसके बाद सभी ठेकाकर्मी अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना विरोध जताया. साथ ही ठेका कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र सभी ठेका कर्मियों का बकाया वेतन नहीं दिया गया तो वो सभी 33 केवी जीएसएस से सप्लाई होने वाली विद्युत सप्लाई को बंद करा देंगे.
जानें पूरा मामला : ठेका कर्मी राहुल चौधरी ने बताया कि ठेकेदार बलवीर यादव ने प्रत्येक जीएसएस पर दो कर्मचारी रखे हैं, लेकिन उन ठेका कर्मचारियों से 24 घंटे काम लिया जाता है. हालांकि, नियमानुसार प्रत्येक जीएसएस पर तीन ठेका कर्मचारी होने चाहिए. ऐसे में दो कर्मचारियों को कोल्हू के बैल की तरह पेरा जा रहा है और ऊपर से उन्हें समय पर वेतन भी नहीं दिया जा रहा है. यही वजह है कि सभी ठेका कर्मियों ने सभी 33 जीएसएसों की विद्युत सप्लाई बंद कर ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें - आरओ प्लांट पर लगे कार्मिकों को 18 माह से नहीं मिला मानदेय, कार्मिकों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
वहीं, इस बारे में सहायक अभियंता ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नए ठेकेदार आए हैं. उससे उनकी बात हो गई है. ऐसे में शीघ्र ही सभी ठेका कर्मियों के वेतन का भुगतान कराके मौजूदा समस्या का समाधान किया जाएगा. इधर, ठेकेदार बलवीर यादव ने कहा कि उनसे पहले लगे ठेकेदार ने कर्मियों के दो माह के वेतन का भुगतान नहीं किया है. ऐसे में वो अब उनसे पैसों की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों से बात की है. अब जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.