ETV Bharat / state

कुशीनगर में बिना सेफ्टी किट के तार जोड़ते वक्त संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत - lineman dies due to electric shock

कुशीनगर में बिना सेफ्टी किट के तार जोड़ते वक्त संविदाकर्मी लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया. हादसे में उसकी मौत हो गई. परिजनों की ओर से इस मामले में थाने में तहरीर दी गई है.

Etv Bharat
संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 10:02 AM IST

कुशीनगर: जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मनमानी की बड़ी घटना सामने आई हैं. जिसमें रामकोला थानाक्षेत्र में संविदा कर्मी लाईन मैन की दर्दनाक मौत हो गयी. लेकिन,जिम्मेदार अधिकारी हो रही घटनाओं पर पर्दा डालते नजर आते हैं.

मामला जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर 17 शास्त्री नगर (भोदसी) का है. जहां संविदा कर्मी विशाल कुशवाहा 21वर्ष विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर संविदा पर कार्यरत था. विभाग में ठेका लेने वाली कंपनी एसएसएम इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत वह कार्य कर रहा था. मंगलवार को आई आंधी के बाद क्षेत्र में सपहा ग्राम पंचायत के टोला हुड़वा में तार ठीक करने गया था. जहां पर करंट की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. आनन फानन में सहकर्मी और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-कानपुर: बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा, कि विभाग से कोई सेफ्टी किट नहीं दिया गया है. जिस वजह से करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि कोई सुविधा नहीं दी जा रही हैं. जिसके चलते आये दिन संविदा कर्मी दुर्घटना के शिकार हो रहें हैं. जिस वजह से आज मेरा लड़का विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. आए दिन ठेकेदार की लापरवाही और विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते संविदा पर कार्यरत लाईनमैन दुर्घटना के शिकार हो रहें है. वही, जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इस पर पर्दा डाल अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेते है.

मृतक विशाल कुशवाहा भाइयों में सबसे बड़ा था. उससे बड़ी बहन विंध्यवासिनी 22 वर्ष की थी, जिसकी विगत 20 दिन पहले शादी हुई है. छोटी बहन अंजली 18 वर्ष और छोटा भाई साहिल 14 वर्ष है. वह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. अब देखने वाली बात यह होगी, कि इस मामले में किस तरह की कार्रवाई होती है. इस संबंध में विभाग के जेई से बात की गई तो, उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

इस मामले में रामकोला थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने बताया, कि संविदाकर्मी लाइनमैन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में परिजनों से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गयी हैं. परिजनों ने एक्सईएन को मुआवजे और अन्य मामलों की एक मांगपत्र दी है. अगर परिजन तहरीर देंगे, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-भदोही: बिजली विभाग की लापरवाही से गई लाइनमैन की जान

कुशीनगर: जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मनमानी की बड़ी घटना सामने आई हैं. जिसमें रामकोला थानाक्षेत्र में संविदा कर्मी लाईन मैन की दर्दनाक मौत हो गयी. लेकिन,जिम्मेदार अधिकारी हो रही घटनाओं पर पर्दा डालते नजर आते हैं.

मामला जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर 17 शास्त्री नगर (भोदसी) का है. जहां संविदा कर्मी विशाल कुशवाहा 21वर्ष विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर संविदा पर कार्यरत था. विभाग में ठेका लेने वाली कंपनी एसएसएम इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत वह कार्य कर रहा था. मंगलवार को आई आंधी के बाद क्षेत्र में सपहा ग्राम पंचायत के टोला हुड़वा में तार ठीक करने गया था. जहां पर करंट की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. आनन फानन में सहकर्मी और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-कानपुर: बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा, कि विभाग से कोई सेफ्टी किट नहीं दिया गया है. जिस वजह से करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि कोई सुविधा नहीं दी जा रही हैं. जिसके चलते आये दिन संविदा कर्मी दुर्घटना के शिकार हो रहें हैं. जिस वजह से आज मेरा लड़का विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. आए दिन ठेकेदार की लापरवाही और विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते संविदा पर कार्यरत लाईनमैन दुर्घटना के शिकार हो रहें है. वही, जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इस पर पर्दा डाल अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेते है.

मृतक विशाल कुशवाहा भाइयों में सबसे बड़ा था. उससे बड़ी बहन विंध्यवासिनी 22 वर्ष की थी, जिसकी विगत 20 दिन पहले शादी हुई है. छोटी बहन अंजली 18 वर्ष और छोटा भाई साहिल 14 वर्ष है. वह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. अब देखने वाली बात यह होगी, कि इस मामले में किस तरह की कार्रवाई होती है. इस संबंध में विभाग के जेई से बात की गई तो, उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

इस मामले में रामकोला थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने बताया, कि संविदाकर्मी लाइनमैन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में परिजनों से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गयी हैं. परिजनों ने एक्सईएन को मुआवजे और अन्य मामलों की एक मांगपत्र दी है. अगर परिजन तहरीर देंगे, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-भदोही: बिजली विभाग की लापरवाही से गई लाइनमैन की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.