ETV Bharat / state

नाथद्वारा में कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल - ROAD ACCIDENT IN NATHDWARA

नाथद्वारा थाना क्षेत्र के कर्जिया घाटी के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

Road Accident in Nathdwara
हादसे में घायल युवक अस्पताल में (ETV Bharat Nathdwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

नाथद्वारा(राजसमंद): थाना क्षेत्र के कर्जिया घाटी के समीप नेशनल हाईवे संख्या आठ पर कंटेनर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, 2 अन्य घायल हो गए. तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो अन्य का उपचार जारी है.

प्रत्यक्षदर्शी भीमसिंह ने बताया कि कर्जिया घाटी स्थित हाईवे पर कल्लाखेड़ी गांव के रास्ते से निकले कंटेनर ने कांकरोली की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार प्रवीण वसीटा, गोविन्द व किशन लाल को गंभीर चोटें आईं. एसआई नारूलाल ने बताया कि दुर्घटना में घायल तीनों युवकों को नाथद्वारा चिकित्सालय लाया गया, जहां बनेडिया निवासी प्रवीण पिता बाबूलाल वसीटा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि कांकरोली निवासी गोविन्द को गंभीर घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. किशन का नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है.

पढ़ेंः टोंक में सड़क हादसे में 2 की मौत, 1 गंभीर घायल, ऊर्जा मंत्री ने अस्पताल पहुंच घायल की जानी कुशलक्षेम

हादसे की सूचना पाकर मृत व घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को मौके से हटाकर नाथद्वारा पुलिस थाने में रखवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी करजिया घाटी मोड़ पर कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें दर्जनों लोग जान गंवा चुके.

नाथद्वारा(राजसमंद): थाना क्षेत्र के कर्जिया घाटी के समीप नेशनल हाईवे संख्या आठ पर कंटेनर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, 2 अन्य घायल हो गए. तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो अन्य का उपचार जारी है.

प्रत्यक्षदर्शी भीमसिंह ने बताया कि कर्जिया घाटी स्थित हाईवे पर कल्लाखेड़ी गांव के रास्ते से निकले कंटेनर ने कांकरोली की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार प्रवीण वसीटा, गोविन्द व किशन लाल को गंभीर चोटें आईं. एसआई नारूलाल ने बताया कि दुर्घटना में घायल तीनों युवकों को नाथद्वारा चिकित्सालय लाया गया, जहां बनेडिया निवासी प्रवीण पिता बाबूलाल वसीटा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि कांकरोली निवासी गोविन्द को गंभीर घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. किशन का नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है.

पढ़ेंः टोंक में सड़क हादसे में 2 की मौत, 1 गंभीर घायल, ऊर्जा मंत्री ने अस्पताल पहुंच घायल की जानी कुशलक्षेम

हादसे की सूचना पाकर मृत व घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को मौके से हटाकर नाथद्वारा पुलिस थाने में रखवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी करजिया घाटी मोड़ पर कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें दर्जनों लोग जान गंवा चुके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.