लखनऊ :राजधानी के बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क पर खड़े डंपर को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें कंटेनर सवार चालक और खलासी व डंपर का चालक शामिल है. एक व्यक्ति बुरी तरह घायल है. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. घायल को असप्ताल में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना भीषण था कि शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी.
हादस लखनऊ-बिजनौर सीमा पर अलीनगर खुर्द इलाके में हुआ है. बताते हैं कि डंपर का टायर पंचर हो गया था. इसके चालक और क्लीनर टायर बदल रहे थे. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने डंपर में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. दोनों वाहन काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गए थे. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. कंटेनर में फंसे शवों को निकालना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो गया. हाइड्रा और जेसीबी मंगाकर दोनों वाहनों को अलग किया गया. कंटेनर के चालक-खलासी और डंपर के चालक की मौत हो चुकी थी. जबकि एक शख्स घायल पड़ा था. पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया.
अभी तक पुलिस मृतकों के बारे में जानकारी नहीं जुटा सकी है. घायल व्यक्ति भी कुछ बता सकने की स्थिति में नहीं है. छानबीन की जा रही है. बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा ने बताया कि रिंग रोड पर यह हादसा हुआ है. मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.