गिरिडीह: कन्टेनर के पीछे डाक पार्सल के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लिख कर गोवंश की तस्करी की जा रही है. इसकी सूचना मिलने पर गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा ने कार्रवाई की है. एसपी के निर्देश पर डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार की अगुवाई में वाहन को पकड़ा गया है. वाहन के अंदर एक साथ 54 गोवंश मिले हैं. सभी गोवंश को मुक्त कराते हुए गौशाला भेज दिया गया. इस मामले में कन्टेनर वाहन सं. NL-01AF-0625 के सह-चालक सब्बीर कुरैशी (पिता- मुनीफ कुरैशी) ग्राम बेलौरी, थाना- मोहनिया, जिला- भभुआ (बिहार) को गिरफ्तार किया गया है.
ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे मवेशी
बताया जाता है कि एसपी को यह सूचना मिली कि नागालैंड नंबर का एक कन्टेनर बिहार की तरफ से बंगाल के लिए चला है. पुलिस को धोखा देने के लिए कन्टेनर के पीछे डाक पार्सल और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ लिखा हुआ. सटीक सूचना मिलने के बाद एसपी ने तुरंत ही एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की और टीम में डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन के साथ साथ निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह समेत दोनों थाना की टीम को शामिल किया गया. टीम द्वारा डुमरी टॉल प्लाजा के पास घेराबंदी की गई. यहीं पर बुधवार को वाहन को दबोच लिया गया.
इस संदर्भ में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि कन्टेनर में 54 मवेशी हैं. सभी गोवंश हैं और इन मवेशियों को कसाई खाना ले जाया जा रहा था. इस मामले में कन्टेनर चालक, खलासी, कन्टेनर मालिक, पशु तस्करी में शामिल लोगों के विरूद्ध काण्ड अंकित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया कि जिस अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना में भी इसके खिलाफ पशु तस्करी का मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें-
गुमला में पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने 53 मवेशियों को कराया मुक्त, पांच तस्कर को गिरफ्तार
पशुओं की तस्करी कर रहा ट्रेलर हुआ हादसे का शिकार, ड्राइवर और खलासी घायल, कई पशुओं की मौत
बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 102 मवेशी मुक्त, चार माह में 793 गौवंश को दिया गया जीवनदान