ETV Bharat / state

320 करोड़ का बनारस का सिगरा स्टेडियम; PM मोदी कर चुके उद्घाटन, चलाने वाली एजेंसी ही फाइनल नहीं - SIGRA SAMPURNANAND SPORTS COMPLEX

सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का तीन फेज में निर्माण पूरा. अब तक इसके संचालन की जिम्मेदारी ही तय नहीं पाई है. लंबी प्रतीक्षा के बाद 20 अक्टूबर को ही पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. स्टेडियम का संचालन कैसे होगा, इसकी रूपरेखा तक तैयार नहीं है.

सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को एंट्री का इंतजार.
सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को एंट्री का इंतजार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 2:17 PM IST

वाराणसी: 66782 स्कवायर मीटर एरिया, करीब 320 करोड़ रुपये की लागत और इंटरनेशनल लेवल के कोच की सुविधा, लेकिन खिलाड़ी गायब हैं. बनारस में पीएम मोदी के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के खुलने का सबको इंतजार है. वजह, ये कि अभी तक यही तय नहीं हुआ है कि काम्प्लेक्स का संचालन कौन करेगा.

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में थे. प्रधानमंत्री ने 6700 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण 320 करोड़ रुपए से तैयार सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स है. मार्च 2023 में इसके फर्स्ट फेज, 2024 में सेकंड और थर्ड फेज का उद्घाटन हुआ. कुल मिलाकर तीन फेज का काम पूरा हो चुका है. वैसे तो यह स्टेडियम मार्च 2024 में ही तैयार हो जाना था, लेकिन इसमें थोड़ी देरी हुई. इसके पूरा होने के बाद उम्मीद थी कि खेल प्रतिभाओं को अब इसमें तैयारी करने का मौका मिलेगा, लेकिन इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. दो बार के उद्घाटन के बाद भी अब तक यह स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए बंद है.

सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को एंट्री का इंतजार. (Video Credit; ETV Bharat)

नाम बदलने का भी हुआ था विरोध: वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, जिसका वर्तमान नाम वाराणसी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स किया गया है. पहले इसका नाम बदला जा रहा था लेकिन विरोध के बाद ऐसा नहीं हुआ. 2022 में जब स्टेडियम के रेनोवेशन का काम शुरू हुआ तब यहां के खिलाड़ी और मॉर्निंग वॉकर्स को इधर-उधर रख करना पड़ा. कुछ खिलाड़ियों को लालपुर स्टेडियम में शिफ्ट किया गया तो कुछ ने अपनी प्रेक्टिस अलग-अलग पार्कों में शुरू कर दी. जब 2023 मार्च में प्रधानमंत्री ने लगभग 120 करोड़ रुपए से तैयार फर्स्ट फेज का उद्घाटन किया तो उम्मीद थी कि अब खिलाड़ियों को कुछ राहत मिलेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उद्घाटन के बाद भी स्टेडियम एक साल से ज्यादा वक्त तक बंद रहा. 20 अक्टूबर 2024 को पीएम मोदी ने इसके दूसरे और तीसरे फेज, जिसकी लागत लगभग 200 करोड़ रुपए है, का उद्घाटन कर दिया. इसके बाद भी इसमें खिलाड़ी नहीं जा पा रहे हैं.

सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (Photo Credit; ETV Bharat)


स्टेडियम के संचालन की जिम्मेदारी किसकी: दरअसल इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि इसका निर्माण स्मार्ट सिटी ने करवाया है. खेलो इंडिया योजना की भी इसमें सहभागिता है. यही वजह है कि स्टेडियम के संचालन को लेकर अब तक जिम्मेदारी तय ही नहीं हो पाई है. पहले यह जिम्मा दिल्ली की एक एजेंसी को दिया जा रहा था, लेकिन लोकार्पण कार्यक्रम के दो दिन पहले स्पोर्ट्स विभाग को हैंडोवर करने पर सहमति बनी. लेकिन यह अभी प्रस्ताव तक ही सीमित है. इसके बाद बात आगे नहीं बढ़ी है. इसके संचालन की जिम्मेदारी तय न होने के पीछे काम के अब तक फाइनल ना होने को भी वजह माना जा सकता है. क्योंकि इसके अभी कुछ हिस्सों का काम जारी है. गेट नंबर 1 के पास कंस्ट्रक्शन और मलबा अभी पड़ा हुआ है. एथलेटिक ट्रैक और कुछ स्पोर्ट्स उपकरण अब भी ग्राउंड में दिखाई दे रहे हैं, जो ऐसे ही पड़े हुए हैं. इनको इंस्टाल नहीं किया गया है.

सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (Photo Credit; ETV Bharat)

स्टेडियम के पास इंटरनेशनल लेवल के कोच: इस बारे में रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर विमला सिंह कहती हैं कि खिलाड़ी और आम लोग मांग कर रहे हैं कि दीपावली के पहले इसे शुरू कर दिया जाए. हमें यह हैंडोवर किया जाता है तो सबसे पहले स्विमिंग की शुरुआत होगी, क्योंकि इसके लगभग 22 खिलाड़ी इंतजार में हैं. इसके बाद बैडमिंटन, कुश्ती, जूडो और अन्य खेलों पर काम शुरू किया जाएगा. विमला सिंह का कहना है कि हमारे पास स्विमिंग, जूडो, बॉक्सिंग एथलीट और अन्य खेलों के कोच उपलब्ध हैं. इंटरनेशनल लेवल के कोच भी हैं. इसलिए काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बताया कि मंडलायुक्त ने योजना बनाने के लिए कहा है. इस पर हमसे रिपोर्ट मांगी गई है, जिसे हम तैयार कर रहे हैं. विमला सिंह का कहना है कि उम्मीद है कि दीपावली के पहले खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलने लगेगा, अगर यह हमें हैंडोवर हो जाता है.

किन खेलों की है यहां सुविधा: स्टेडियम में फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट के साथ ही इंडोर गेम हैंडबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग, जिम, कुश्ती, वॉलीबॉल जैसे खेलों को खेला जा सकेगा. इसके साथ ही यहां जेवलिन की व्यवस्था करने का भी प्रयास चल रहा है.

लौटाए जा रहे मॉर्निंग वॉकर्स और खिलाड़ी : उद्घाटन के बाद लोग सुबह-सुबह स्टेडियम पहुंचने लगे हैं, लेकिन मॉर्निंग वॉकर्स यहां गेट से लौटाए जा रहे हैं. कई लोग अपने बच्चों का एडमिशन अलग-अलग खेलों में करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. पेरेंट्स को भी निराशा हाथ लग रही है. क्रिकेट में एडमिशन के लिए पहुंचे पीयूष चौरसिया का कहना है कि पिछले 1 साल से क्रिकेट में एडमिशन लेने के लिए परेशान हूं. लोगों ने कहा कि स्टेडियम बन गया है, लेकिन उद्घाटन के बाद 2 दिन लगातार आया. अंदर इंट्री ही नहीं मिली और पता चला अभी एडमिशन भी नहीं हो रहा है. वहीं बॉक्सिंग में अपने बच्चों का एडमिशन कराने पहुंचे सतीश यादव का कहना है कि अभी तो अंदर कोई बताने वाला भी नहीं है. लोग कह रहे हैं कि फीस बहुत हाई होगी. इसलिए आम पब्लिक कैसे इसे अफोर्ड करेगी. लोकार्पण के बाद पब्लिक को कम से कम इसका लाभ मिलना चाहिए था, लेकिन अब तक इंतजार में हैं.

खिलाड़ियों की प्रैक्टिस हो रही प्रभावित: पुराने स्टेडियम में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने वाले करण सोनकर का कहना है की 2 सालों से उनकी तैयारी प्रभावित है लेकिन हार नहीं मानी. इधर-उधर पार्क में प्रैक्टिस करके जूनियर स्टेट लेवल पर सिल्वर मेडल हासिल किया है. अब मेरा सिलेक्शन जूनियर नेशनल लेवल पर हो गया है. दिल्ली खेलने के लिए जा रहा हूं, लेकिन तकलीफ इस बात की है कि अभी तक स्टेडियम में इंट्री नहीं मिली है. उद्घाटन के बाद भी हम लोग परेशान हैं अगर खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधा मिले और समय से प्रैक्टिस के लिए सही जगह मिल जाए तो हम गोल्ड मेडल भी ला सकते हैं. इसी तरह स्विमिंग की प्रैक्टिस करने वाले आदित्य का कहना है कि फिटनेस के लिए जिम तो ज्वाइन कर लिया लेकिन स्विमिंग को लेकर अभी भी प्रैक्टिस प्रभावित है. स्विमिंग पूल तैयार है उसे तो खोल देना चाहिए. वहीं मॉर्निंग वॉकर्स भी परेशान हैं. कहना है कि एक ही जगह का दो-दो बार उद्घाटन हुआ लेकिन अब तक उसे पब्लिक के लिए खोला ही नहीं गया है.

क्या होगा स्टेडियम में प्रवेश का शुल्क : अगर स्टेडियम खोला जाता है तो इसमें प्रवेश शुल्क क्या होगा, यह भी अभी तय नहीं है. रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर विमला सिंह का कहना है कि अगर पुराने नियम पर गौर किया जाए तो खेल विभाग की तरफ से जो निर्धारित रेट है, उससे ही शुरुआत करेंगे. 18 वर्ष से काम के बच्चों के लिए 200 रुपये प्रति वर्ष देय होता है. इसके अलावा 18 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए 300 रुपये प्रति महीने का भुगतान करना होता है. इसमें मॉर्निंग वॉकर्स भी शामिल हैं. उनको भी इसी भुगतान राशि के जरिए अंदर प्रवेश दिया जाता है. हालांकि इसमें कोई बदलाव होगा या नहीं, यह अब तक क्लियर नहीं है. यदि संचालन की जिम्मेदारी हमें मिलती है तो हम पूरी कोशिश और जतन के साथ लोगों की सेवा करेंगे.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने बनारस से दी 6700 करोड़ की योजनाओं की सौगात, बोले- सपा-कांग्रेस समेत सभी पार्टियों परिवारवाद को देती हैं बढ़ावा

यह भी पढ़ें : वाराणसी में स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता

वाराणसी: 66782 स्कवायर मीटर एरिया, करीब 320 करोड़ रुपये की लागत और इंटरनेशनल लेवल के कोच की सुविधा, लेकिन खिलाड़ी गायब हैं. बनारस में पीएम मोदी के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के खुलने का सबको इंतजार है. वजह, ये कि अभी तक यही तय नहीं हुआ है कि काम्प्लेक्स का संचालन कौन करेगा.

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में थे. प्रधानमंत्री ने 6700 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण 320 करोड़ रुपए से तैयार सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स है. मार्च 2023 में इसके फर्स्ट फेज, 2024 में सेकंड और थर्ड फेज का उद्घाटन हुआ. कुल मिलाकर तीन फेज का काम पूरा हो चुका है. वैसे तो यह स्टेडियम मार्च 2024 में ही तैयार हो जाना था, लेकिन इसमें थोड़ी देरी हुई. इसके पूरा होने के बाद उम्मीद थी कि खेल प्रतिभाओं को अब इसमें तैयारी करने का मौका मिलेगा, लेकिन इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. दो बार के उद्घाटन के बाद भी अब तक यह स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए बंद है.

सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को एंट्री का इंतजार. (Video Credit; ETV Bharat)

नाम बदलने का भी हुआ था विरोध: वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, जिसका वर्तमान नाम वाराणसी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स किया गया है. पहले इसका नाम बदला जा रहा था लेकिन विरोध के बाद ऐसा नहीं हुआ. 2022 में जब स्टेडियम के रेनोवेशन का काम शुरू हुआ तब यहां के खिलाड़ी और मॉर्निंग वॉकर्स को इधर-उधर रख करना पड़ा. कुछ खिलाड़ियों को लालपुर स्टेडियम में शिफ्ट किया गया तो कुछ ने अपनी प्रेक्टिस अलग-अलग पार्कों में शुरू कर दी. जब 2023 मार्च में प्रधानमंत्री ने लगभग 120 करोड़ रुपए से तैयार फर्स्ट फेज का उद्घाटन किया तो उम्मीद थी कि अब खिलाड़ियों को कुछ राहत मिलेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उद्घाटन के बाद भी स्टेडियम एक साल से ज्यादा वक्त तक बंद रहा. 20 अक्टूबर 2024 को पीएम मोदी ने इसके दूसरे और तीसरे फेज, जिसकी लागत लगभग 200 करोड़ रुपए है, का उद्घाटन कर दिया. इसके बाद भी इसमें खिलाड़ी नहीं जा पा रहे हैं.

सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (Photo Credit; ETV Bharat)


स्टेडियम के संचालन की जिम्मेदारी किसकी: दरअसल इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि इसका निर्माण स्मार्ट सिटी ने करवाया है. खेलो इंडिया योजना की भी इसमें सहभागिता है. यही वजह है कि स्टेडियम के संचालन को लेकर अब तक जिम्मेदारी तय ही नहीं हो पाई है. पहले यह जिम्मा दिल्ली की एक एजेंसी को दिया जा रहा था, लेकिन लोकार्पण कार्यक्रम के दो दिन पहले स्पोर्ट्स विभाग को हैंडोवर करने पर सहमति बनी. लेकिन यह अभी प्रस्ताव तक ही सीमित है. इसके बाद बात आगे नहीं बढ़ी है. इसके संचालन की जिम्मेदारी तय न होने के पीछे काम के अब तक फाइनल ना होने को भी वजह माना जा सकता है. क्योंकि इसके अभी कुछ हिस्सों का काम जारी है. गेट नंबर 1 के पास कंस्ट्रक्शन और मलबा अभी पड़ा हुआ है. एथलेटिक ट्रैक और कुछ स्पोर्ट्स उपकरण अब भी ग्राउंड में दिखाई दे रहे हैं, जो ऐसे ही पड़े हुए हैं. इनको इंस्टाल नहीं किया गया है.

सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (Photo Credit; ETV Bharat)

स्टेडियम के पास इंटरनेशनल लेवल के कोच: इस बारे में रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर विमला सिंह कहती हैं कि खिलाड़ी और आम लोग मांग कर रहे हैं कि दीपावली के पहले इसे शुरू कर दिया जाए. हमें यह हैंडोवर किया जाता है तो सबसे पहले स्विमिंग की शुरुआत होगी, क्योंकि इसके लगभग 22 खिलाड़ी इंतजार में हैं. इसके बाद बैडमिंटन, कुश्ती, जूडो और अन्य खेलों पर काम शुरू किया जाएगा. विमला सिंह का कहना है कि हमारे पास स्विमिंग, जूडो, बॉक्सिंग एथलीट और अन्य खेलों के कोच उपलब्ध हैं. इंटरनेशनल लेवल के कोच भी हैं. इसलिए काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बताया कि मंडलायुक्त ने योजना बनाने के लिए कहा है. इस पर हमसे रिपोर्ट मांगी गई है, जिसे हम तैयार कर रहे हैं. विमला सिंह का कहना है कि उम्मीद है कि दीपावली के पहले खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलने लगेगा, अगर यह हमें हैंडोवर हो जाता है.

किन खेलों की है यहां सुविधा: स्टेडियम में फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट के साथ ही इंडोर गेम हैंडबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग, जिम, कुश्ती, वॉलीबॉल जैसे खेलों को खेला जा सकेगा. इसके साथ ही यहां जेवलिन की व्यवस्था करने का भी प्रयास चल रहा है.

लौटाए जा रहे मॉर्निंग वॉकर्स और खिलाड़ी : उद्घाटन के बाद लोग सुबह-सुबह स्टेडियम पहुंचने लगे हैं, लेकिन मॉर्निंग वॉकर्स यहां गेट से लौटाए जा रहे हैं. कई लोग अपने बच्चों का एडमिशन अलग-अलग खेलों में करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. पेरेंट्स को भी निराशा हाथ लग रही है. क्रिकेट में एडमिशन के लिए पहुंचे पीयूष चौरसिया का कहना है कि पिछले 1 साल से क्रिकेट में एडमिशन लेने के लिए परेशान हूं. लोगों ने कहा कि स्टेडियम बन गया है, लेकिन उद्घाटन के बाद 2 दिन लगातार आया. अंदर इंट्री ही नहीं मिली और पता चला अभी एडमिशन भी नहीं हो रहा है. वहीं बॉक्सिंग में अपने बच्चों का एडमिशन कराने पहुंचे सतीश यादव का कहना है कि अभी तो अंदर कोई बताने वाला भी नहीं है. लोग कह रहे हैं कि फीस बहुत हाई होगी. इसलिए आम पब्लिक कैसे इसे अफोर्ड करेगी. लोकार्पण के बाद पब्लिक को कम से कम इसका लाभ मिलना चाहिए था, लेकिन अब तक इंतजार में हैं.

खिलाड़ियों की प्रैक्टिस हो रही प्रभावित: पुराने स्टेडियम में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने वाले करण सोनकर का कहना है की 2 सालों से उनकी तैयारी प्रभावित है लेकिन हार नहीं मानी. इधर-उधर पार्क में प्रैक्टिस करके जूनियर स्टेट लेवल पर सिल्वर मेडल हासिल किया है. अब मेरा सिलेक्शन जूनियर नेशनल लेवल पर हो गया है. दिल्ली खेलने के लिए जा रहा हूं, लेकिन तकलीफ इस बात की है कि अभी तक स्टेडियम में इंट्री नहीं मिली है. उद्घाटन के बाद भी हम लोग परेशान हैं अगर खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधा मिले और समय से प्रैक्टिस के लिए सही जगह मिल जाए तो हम गोल्ड मेडल भी ला सकते हैं. इसी तरह स्विमिंग की प्रैक्टिस करने वाले आदित्य का कहना है कि फिटनेस के लिए जिम तो ज्वाइन कर लिया लेकिन स्विमिंग को लेकर अभी भी प्रैक्टिस प्रभावित है. स्विमिंग पूल तैयार है उसे तो खोल देना चाहिए. वहीं मॉर्निंग वॉकर्स भी परेशान हैं. कहना है कि एक ही जगह का दो-दो बार उद्घाटन हुआ लेकिन अब तक उसे पब्लिक के लिए खोला ही नहीं गया है.

क्या होगा स्टेडियम में प्रवेश का शुल्क : अगर स्टेडियम खोला जाता है तो इसमें प्रवेश शुल्क क्या होगा, यह भी अभी तय नहीं है. रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर विमला सिंह का कहना है कि अगर पुराने नियम पर गौर किया जाए तो खेल विभाग की तरफ से जो निर्धारित रेट है, उससे ही शुरुआत करेंगे. 18 वर्ष से काम के बच्चों के लिए 200 रुपये प्रति वर्ष देय होता है. इसके अलावा 18 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए 300 रुपये प्रति महीने का भुगतान करना होता है. इसमें मॉर्निंग वॉकर्स भी शामिल हैं. उनको भी इसी भुगतान राशि के जरिए अंदर प्रवेश दिया जाता है. हालांकि इसमें कोई बदलाव होगा या नहीं, यह अब तक क्लियर नहीं है. यदि संचालन की जिम्मेदारी हमें मिलती है तो हम पूरी कोशिश और जतन के साथ लोगों की सेवा करेंगे.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने बनारस से दी 6700 करोड़ की योजनाओं की सौगात, बोले- सपा-कांग्रेस समेत सभी पार्टियों परिवारवाद को देती हैं बढ़ावा

यह भी पढ़ें : वाराणसी में स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.